भास्कर ब्यूरो
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में 15 जनवरी को लापता 14 वर्षीय किशोर सोमवार को लखनऊ में मिला। परिजनों की डांट से नाराज हो कर यशु तिवारी घर से भाग गया था। परिजनों ने बच्चे की गुमशुदगी की प्राथमिकी विशेश्वरगंज थाने में दर्ज कराई थी।
विशेश्वरगंज के लक्खारामपुर गांव निवासी 14 वर्षीय बच्चे की लापता की शिकायत मिलते ही सराहे पुलिस किशोर यशु तिवारी की तलाश में जुट गई थी। पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से पुलिस ने यशु को ट्रेस करने का प्रयास किया।
तभी खुद लापता यशु तिवारी ने अपनी मां को फोन किया और लखनऊ में होने की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस बच्चे को लखनऊ से बरामद कर लिया और परिजनों को सुपुर्द कर दिया। परिजन अपने बेटे को वापस लेकर घर लौट गए हैं।