
Behraich : बहराइच के नानपारा में हैदरगढ़ टोलप्लाजा पर अधिवक्ता से हुई मारपीट को लेकर तहसील नानपारा के अधिवक्ताओं ने तहसील से टोलप्लाज़ा तक मोटरसाइकिल जुलूस निकाला। टोलप्लाज़ा मैनेजर को ज्ञापन पत्र दिया।जिसपर मैनेजर ने नानपारा के अधिवक्ता का टोल माफ करने का आश्वासन दिया।
गुरुवार को पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम के तहत तहसील गेट से अधिवक्ता एसोसिएशन नानपारा अध्यक्ष निरंकार प्रसाद जायसवाल की अध्यक्षता में भारी संख्या में अधिवक्ता मोटरसाइकिल से अधिवक्ता एकता जिन्दाबाद टोलप्लाज़ा शुल्क माफ हो नारे लगाते हुए गुलालपुरवा टोलप्लाज़ा पहुंचे। मैनेजर प्रबल कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा। अधिवक्ताओ ने मैनेजर से वार्ता की।
मैनेजर ने कहा अधिवक्ता अपना आईडी कार्ड दिखाते है तो कोई शुल्क नही लगेगा। हैदरगढ़ टोलप्लाज़ा के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने को मांग की। ज्ञात हो बुधवार को भी अधिवक्ता एक दिवसीय हड़ताल पर रहे। एसडीएम नानपारा को ज्ञापन सौंपा था। गुरुवार को भी अधिवक्ता ने मोटरसाइकिल जुलूस निकाला।
जुलूस निकालने को लेकर क्षेत्राधिकारी नानपारा पहुप सिंह की निगरानी में प्रभारी निरीक्षक नानपारा राज नाथ सिंह मय फोर्स सहित समस्त उपनिरीक्षक पुलिस बल मौजूद रहे। इस अवसर पर हरिओम शुक्ला महासचिव, महमूद, नंदलाल, विनीत श्रीवास्तव, जैगम ,राजेन्द्र कुमार,ओमप्रकाश, दीप वर्मा,उमर प्रसाद वर्मा,ब्रम्हा प्रसाद, सुरेश गुप्ता, दिलीप श्रीवास्तव, लल्लन शुक्ला,सहित तहत सैकड़ो अधिवक्ता मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : सीएम योगी पर अविमुक्तेश्वरानंद की टिप्पणी से नाराज संत ने कहा- ‘माघ मेले में शाही स्नान जैसी कोई परंपरा नहीं’












