
फखरपुर/कैसरगंज/बहराइच। ग्राम झल्ला में विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई। मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत चार के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। कैसरगंज इलाके के ग्राम डढ़ैला डीहा निवासी इम्तियाज अहमद ने पुलिस को तहरीर दी।
उन्होंने तहरीर में उल्लेख किया है कि अपनी 20 वर्षीय बेटी उम्मी फातमा उर्फ अम्मुन का विवाह एक वर्ष पूर्व ग्राम झल्ला गोड़ियनपुरवा निवासी अजमत अली के साथ किया था। उसके डेढ़ माह का बेटा भी है। पिता ने बताया कि बेटी को दहेज में मोटरसाइकिल व सोने की चेन की मांग को लेकर उसे ससुरालीजन परेशान करते थे। ससुराल के लोगों ने बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी और आत्महत्या का स्वरूप देने के लिए शव को फंदे से लटका दिया।
सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र कुमार मिश्र पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। तहसीलदार ने भी घटनास्थल का जायजा लिया। एसओ ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर पति अजमत अली, ससुर ननकू, सास कदीरुल निवासी झल्ला गोड़ियनपुरवा, तजम्मुल निवासी ग्राम कुड़ौनी के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।