विवाहिता की गला दबाकर हत्या, पति समेत 4 पर मुकदमा दर्ज

फखरपुर/कैसरगंज/बहराइच। ग्राम झल्ला में विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई। मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत चार के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। कैसरगंज इलाके के ग्राम डढ़ैला डीहा निवासी इम्तियाज अहमद ने पुलिस को तहरीर दी।

उन्होंने तहरीर में उल्लेख किया है कि अपनी 20 वर्षीय बेटी उम्मी फातमा उर्फ अम्मुन का विवाह एक वर्ष पूर्व ग्राम झल्ला गोड़ियनपुरवा निवासी अजमत अली के साथ किया था। उसके डेढ़ माह का बेटा भी है। पिता ने बताया कि बेटी को दहेज में मोटरसाइकिल व सोने की चेन की मांग को लेकर उसे ससुरालीजन परेशान करते थे। ससुराल के लोगों ने बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी और आत्महत्या का स्वरूप देने के लिए शव को फंदे से लटका दिया।

सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र कुमार मिश्र पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। तहसीलदार ने भी घटनास्थल का जायजा लिया। एसओ ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर पति अजमत अली, ससुर ननकू, सास कदीरुल निवासी झल्ला गोड़ियनपुरवा, तजम्मुल निवासी ग्राम कुड़ौनी के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई