
Behraich : बहराइच जिले के महसी एवं कैसरगंज के कई ग्रामों में आतंक का पर्याय बना तेंदुआ वन विभाग की टीम द्वारा लगाए गए ट्रिपिंग केज, पिंजरे में कैद हो गया है।
क्षेत्रीय वन अधिकारी नानपारा एवं बहराइच के निर्देशन में आतंक का पर्याय बने तेंदुए को सुरक्षित रेस्क्यू करते हुए वन विभाग की टीम ने ट्रिपिंग केज लगाया गया था और कई टीमों में बनाकर लगातार निगरानी की जा रही थी। ग्राम कटहा, विकासखंड तेजवापुर में 2 दिसंबर 2025 की सुबह तेंदुआ ट्रिपिंग केज में आ गया, जिसे वन रेंज बहराइच में सुरक्षित रखा गया है।
क्षेत्रीय वन अधिकारी बहराइच साकिब अंसारी ने बताया कि उच्च अधिकारियों से वार्ता की जा रही है। चिड़ियाघर या जंगल, जहां के लिए आदेश होगा, वहां पर इस तेंदुए को पहुंचा दिया जाएगा।
यह भी पढ़े : राष्ट्रपति मुर्मु दो दिन तिरुवनंतपुरम में, आज नौसेना दिवस समारोह में लेंगी हिस्सा











