Behraich : परवानी गोढ़ी में लंगूर बंदर का आतंक, कई ग्रामीणों को किया जख्मी

Behraich : बहराइच के मिहींपुरवा में परवानी गौढी ग्राम पंचायत के जगदीश बाबा कुटी से ऐचुवा तक एक लंगूर बंदर का आतंक व्याप्त है। यह बंदर चलते-फिरते राहगीरों को दौड़ा कर उन्हें काटता है तथा बाइक एवं ट्रैक्टर पर कूद कर चढ़ जाता है। इसमें कई लोग अब तक घायल हो चुके हैं।

शनिवार को खेत पर काम कर रहे एक ग्रामीण को बंदर ने दौड़ा कर उसकी उंगली में काट लिया, जिसका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिहींपुरवा में किया गया। रेंज अधिकारी मोतीपुर को सूचना दे दी गई है। उन्होंने बताया है कि जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

इस रास्ते से छोटे बच्चे, स्कूल आते-जाते हैं, साइकिल से पैदल, उन्हें हर वक्त खतरा बना रहता है। ग्रामीणों की मांग है कि उसे जल्द पकड़ा जाए, जिससे लोगों को राहत मिल सके।

यह भी पढ़े : CG में गैंगरेप का खुलासा : बॉयफ्रेंड ने युवती को बुलाया था, शराब पीने के बाद दोस्तों रेप, 112 वाहन का चालक भी आरोपी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें