
Behraich : उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के नानपारा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हांडा बसहरी निवासी सहाजराम पुत्र परमेश्वर ने आईजीआरएस के माध्यम से शासन-प्रशासन को शिकायती पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है।
शिकायतकर्ता का कहना है कि उसकी पत्नी पारिवारिक विवाद के चलते करीब पाँच महीने पहले दो बच्चों को लेकर अपनी मौसी की लड़की उपमा के साथ जिला संत कबीर नगर स्थित चली गई थी तभी से सहाजराम पत्नी और बच्चों को वापस लाने का प्रयास कर रहा है लेकिन उसकी पत्नी न तो वापस आ रही है और न ही बच्चों से मिलने दे रही है। इससे वह मानसिक रूप से परेशान है।
पीड़ित ने संबंधित अधिकारियों से प्रकरण में हस्तक्षेप कर पारिवारिक विवाद का समाधान कराने तथा बच्चों से मिलने और उन्हें वापस दिलाने की मांग की है दूसरी और पुलिस ने आईजीआरएस में रिपोर्ट लगाई है कि उसकी पत्नी आना नहीं चाहती है इसको लेकर सहजराम पुलिस पर फर्जी आरोप लगा रहा है।
यह भी पढ़े : CG में गैंगरेप का खुलासा : बॉयफ्रेंड ने युवती को बुलाया था, शराब पीने के बाद दोस्तों रेप, 112 वाहन का चालक भी आरोपी











