पहले शादी, अब रखने से किया मना… कहते हुए एसपी ऑफिस के सामने युवती ने खाया ज़हर

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में प्रेमी के ठुकराए जाने के बाद एसपी ऑफिस के सामने एक युवती ने जहरीला पदार्थ खा कर जान देने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद लोगों ने युवती को बचा लिया और अस्पताल में भर्ती कराया।

बहराइच के थाना रूपईडीहा क्षेत्र का मामला है। युवती का आरोप है कि उसके प्रेमी ने उसके साथ बेवफाई की है। थाने में शिकायत के बाद मामले में कार्रवाई नहीं हो रही है। युवती का कहना है कि दो महीने उसके प्रेमी ने बैंगलोर ले जाकर उसके साथ शादी की थी। अब वह उसके साथ रहने के लिए मना कर रहा है।

गुरुवार को युवती सुलह-समझौता के लिए एसपी ऑफिस पहुंची थी, जहां उसने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे तबीयत बिगड़ गई। युवती को इलाज के लिए बहराइच मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।आरोपी युवक बंगलौर में मेडिकल कंपनी में MR का कार्य करता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें