
Behraich : बहराइच में एक दर्दनाक घटना हुई है, जहां 5 बच्चों ने एक जहरीला फल खा लिया, जिससे उनकी हालत बिगड़ गई। बच्चे इंटरवल में स्कूल से कुछ दूर घूमने निकले थे, तभी उन्होंने पेड़ से एक फल तोड़कर खा लिया। इसके बाद उनकी उल्टी शुरू हो गई और उन्हें तुरंत इलाज के लिए स्थानीय CHC में भर्ती कराया गया।
दो बच्चे, 10 वर्षीय शिवा और 15 वर्षीय सूरज की हालत गंभीर होने पर उन्हें रिफर कर दिया गया। सभी बच्चे हरदी के रमवापुर खुर्द गांव के निवासी हैं और गंगापुरवा विद्यालय के छात्र हैं। उनका इलाज बहराइच मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
यह घटना बहराइच के थाना हरदी इलाके की है। पुलिस और प्रशासन मामले की जांच में जुटे हैं।
यह भी पढ़े : ‘मैं वोट चोरी पर ही बोलूंगा…’, राहुल गांधी बोले- ‘बराबरी की भावना से RSS को दिक्कत’










