
- थाना कैसरगंज में फरियादी लगा रहें चक्कर, नहीं हो रही कोई सुनवाई
- कई दिनों से कैसरगंज थाने का चक्कर लगा रही पीड़ित महिला
बहराइच। थाना कैसरगंज में शिकायतों का अंबार लगा हुआ है, लेकिन निस्तारण होने का कोई नाम नहीं ले रहा। थानेदार से लेकर दरोगा तक सब मस्त है और आम जनता त्रस्त है।
कैसरगंज थाना अंतर्गत ग्राम गुड़िया निवासी संजू यादव अपनी मां के साथ कोतवाली कैसरगंज आई दो दिन से कोतवाली कैसरगंज का चक्कर लगा रही है। मगर संजू यादव का ना तो ही डाक्टरी परीक्षण कराया गया और नहीं एफ आई आर दर्ज की गई।
संजू यादव का कहना है कि उन्होंने पड़ोस के ही व्यक्ति को ₹20000 उधार दिए थे पैसा उधारी मांगने गई संजू यादव को विपक्षी ने बहुत बुरी तरीके से पिटाई करी। वह थाने कैसरगंज की शरण में हाजिर हुई लेकिन उसे निराशा हाथ लगी। क्योंकि थाना कैसरगंज का 2 दिन से चक्कर लगाने के बावजूद भी आज तक उसकी डाक्टरी परीक्षण और एफ आई आर तक भी नहीं दर्ज की गई। ऐसी अवस्था में कैसरगंज इलाके के तमाम लोग थाना कैसरगंज की कार्यशैली से बेहद दुखी है।