Behraich : मासूम बच्चे के गायब होते ही पुलिस टीम ने ढूंढकर परिजन को सौंपा

Behraich : बहराइच में कभी-कभी पुलिस भी अपने पर जब उतर आती है, तो नामुमकिन काम मुमकिन हो जाता है। एक ऐसा ही मामला थाना हुजूरपुर के सथरिया बड़ा गांव निवासी सूरज तिवारी का है। सूरज तिवारी पुत्र शिवकुमार तिवारी निवासी सथरिया बड़ा गांव थाना हुजूरपुर, जो अपनी ससुराल मोहल्ला ढपाली पुरवा आए थे।

घर से सूरज तिवारी का तीन वर्षीय मासूम बालक बाहर बंजारी मोड बाजार से भटक गया था। जिस पर गायब होने की सूचना प्राप्त होते ही, चौकी प्रभारी तिकोनी बाग अजय सिंह, थाना कोतवाली देहात प्रभारी मिशन शक्ति की दीपिका यादव के साथ जनता की मदद से खोजकर परिजनों को सुपुर्द किया गया। पुलिस की इस कार्रवाई को देखते हुए, पीड़ित परिवार फूले नहीं समा रहा है।

यह भी पढ़े : Bihar Election : क्या चिराग पासवान मान गए? मांझी कहां फंसा रहें पेंच? दिल्ली में हो रहा भाजपा नेताओं का जुटान…

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें