नयी दिल्ली . अंतरराष्ट्रीय बाजार में गैस की कीमत में बढ़ोतरी से घरेलू बाजार में तीन माह बाद रसोई गैस के दामों में वृद्धि की गई है। गैर सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर दिल्ली में 42.50 रुपये और सब्सिडी का 2.08 रुपये मंहगा हुआ है।
नयी दरें शुक्रवार से प्रभावी हो गयी हैं। तेल विपणन क्षेत्र की अग्रणी कंपनी इंडियन ऑयल लिमिटेड के अनुसार दिल्ली में आज से सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर 2.08 रुपये मंहगा होकर 495.61 रुपये का हो गया। गैर सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर अब दिल्ली में 701.50 रुपये का हो गया। इसमें 42.50 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। पिछले दो माह इसके दाम में 283 रुपये की बड़ी गिरावट आई थी।
कीमत में बढ़ोतरी के बाद कोलकाता में सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 498.75 रुपये, मुंबई में 493.32 और चेन्नई में 483.49 रुपये हो गई।
गैर सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर कोलकाता में 727.50 रुपये, मुंबई में 673.50 और चेन्नई में 717 रुपये में मिलेगा। रसोई गैस उपभोक्ता को एक वित्तीय वर्ष में सब्सिडी वाले 12 सिलेंडर मिलते हैं। इससे अधिक लेने पर गैर सब्सिडी का दाम चुकाना होता है।
खबरें और भी हैं...
Today Gold Rate : सर्राफा बाजार में सस्ता हुआ सोना, चांदी की बढ़ी चमक
बिज़नेस, नई दिल्ली
गरीबों के हक के लिए सड़क से संसद तक लड़ेगी कांग्रेसः सोनिया गांधी
देश, नई दिल्ली, बड़ी खबर, राजनीति
भारत में अब चिकित्सा शिक्षा में सुविधाओं की कमी नहीं- जेपी नड्डा
बड़ी खबर, देश, नई दिल्ली, राजनीति
सोनीपत के कुंडली में तेज रफ्तार कार की टक्कर से स्कूटी सवार फैक्ट्री कर्मचारी की मौत
हरियाणा, बड़ी खबर, सोनीपत















