
जैसे-जैसे सर्दी का मौसम नजदीक आता है, घरों में गीजर (Water Heater) का इस्तेमाल बढ़ जाता है। ठंड में गर्म पानी की जरूरत हर किसी को होती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि गीजर का गलत इस्तेमाल कभी-कभी खतरनाक हादसों का कारण बन सकता है? हाल के वर्षों में कई मामले सामने आए हैं, जहां मामूली लापरवाही के चलते गीजर फटने या गैस लीक होने से जान-माल का नुकसान हुआ।
गीजर फटने की वजहें
गीजर फटने का सबसे बड़ा कारण अत्यधिक प्रेशर और खराब थर्मोस्टैट सिस्टम होता है। जब गीजर में पानी जरूरत से ज्यादा गर्म हो जाता है और भाप बनने लगती है, तो दबाव बढ़ जाता है। अगर सेफ्टी वाल्व ठीक से काम नहीं कर रहा हो या ब्लॉक हो गया हो, तो दबाव बाहर नहीं निकल पाता और गीजर फट सकता है, जिससे धमाके जैसा हादसा हो सकता है।
इलेक्ट्रिक गीजर इस्तेमाल करते समय सावधानी
- गीजर को लंबे समय तक लगातार चालू न रखें।
- गीले हाथों से स्विच न छुएं, क्योंकि नमी और करंट का मेल खतरनाक हो सकता है।
- गीजर की वायरिंग और अर्थिंग हमेशा ठीक हो। पुरानी या डैमेज वायरिंग करंट फैलने का खतरा बढ़ा सकती है।
गैस गीजर में खतरे
- गैस गीजर ऑक्सीजन का इस्तेमाल करता है और कार्बन मोनोऑक्साइड छोड़ता है, जो जहरीली गैस है।
- बाथरूम में वेंटिलेशन न होने पर गैस भर सकती है और दम घुटने जैसी स्थिति पैदा कर सकती है।
- कई बार लोग अनजाने में बेहोश भी हो जाते हैं।
सुरक्षित इस्तेमाल के टिप्स
- गीजर का इस्तेमाल करने से पहले सर्विस करवा लें।
- अगर गीजर से आवाज़ आ रही हो या पानी लीक हो रहा हो, तुरंत बंद करवा दें।
- बाथरूम में एग्जॉस्ट फैन चालू रखें या खिड़की खुली रखें।
- इलेक्ट्रिक गीजर का इस्तेमाल करते समय पहले पानी गर्म करें, फिर स्विच बंद कर दें।
गीजर सर्दियों में जरूरी उपकरण है, लेकिन इसका गलत इस्तेमाल जानलेवा भी हो सकता है। थोड़ी सी लापरवाही बड़ा हादसा करा सकती है। इसलिए इस सर्दी अपने परिवार की सुरक्षा को प्राथमिकता दें और गीजर का इस्तेमाल हमेशा सावधानी से करें।