
पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में छिपे आतंक के अड्डों पर भारत ने एक बार फिर जबरदस्त कार्रवाई की है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारतीय सेना ने मंगलवार देर रात एक सटीक और शक्तिशाली एयर स्ट्राइक में जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैय्यबा, हिजबुल मुजाहिदीन जैसे आतंकी संगठनों के ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया। इस ऑपरेशन में आतंकी सरगना हाफिज सईद और मसूद अजहर के गढ़ भी निशाने पर रहे।
पिछले महीने पहलगाम में हुए नृशंस आतंकी हमले के 15वें दिन यह जवाबी कार्रवाई की गई, जिसमें आतंकियों ने धर्म पूछकर 26 निर्दोष पर्यटकों की जान ले ली थी। उसी दिन से देश भर में गुस्सा था और कार्रवाई की मांग तेज हो गई थी।
प्रमुख ठिकानों पर हमला
भारतीय सेना ने मुजफ्फराबाद, बहावलपुर, मुरीदके, सियालकोट, कोटली, बाघ, गुलपुर, भिंबेर और शकरगढ़ में मौजूद नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। हमले में लगभग आधे घंटे तक लड़ाकू विमानों की गर्जना गूंजती रही। चार विमानों के स्क्वाड्रन ने सुनियोजित ढंग से इन ठिकानों पर हमला किया।
सेना ने पहले ही दी थी चेतावनी
हमले से कुछ समय पहले भारतीय सेना ने सोशल मीडिया पर लिखा –
“Ready to Strike… Trained to Win”
साथ ही संस्कृत में भी संदेश दिया गया – “प्रहाराय सन्निहिता:, जयाय प्रशिक्षिता:”
हमले के बाद सेना ने लिखा – “न्याय हुआ… जय हिंद!”
कोई सैन्य ठिकाना नहीं बना निशाना
भारतीय सेना ने साफ किया कि यह कार्रवाई पूरी तरह आतंक के खिलाफ थी। पाकिस्तान के किसी सैन्य ठिकाने को नुकसान नहीं पहुंचाया गया। यह भारत की आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति का स्पष्ट संकेत है।
पाकिस्तानी मीडिया के दावे
पाक मीडिया का दावा है कि इस हमले में 30 लोग मारे गए और 25 घायल हुए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, छह अलग-अलग स्थानों पर 24 मिसाइलें दागी गईं।
बालाकोट के छह साल बाद फिर करारा जवाब
छह साल पहले 2019 में पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत ने बालाकोट में आतंकी कैंपों पर सर्जिकल स्ट्राइक की थी। अब एक बार फिर, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने यह जता दिया कि भारत अब किसी भी आतंकी हमले का मुँहतोड़ जवाब देने में सक्षम और तैयार है।