
शाम को होने वाले कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के दिए निर्देश।
भास्कर समाचार सेवा
कासगंज : शहर में चल रही रामलीला महोत्सव को लेकर आज होने वाले रावण वध की लीला का मंचन प्रभु पार्क में होना है, जिसको लेकर सीओ सदर अजीत चौहान अधीनस्थों के साथ प्रभु पार्क का निरीक्षण किया।
रावण वध कार्यक्रम से पहले प्रभु पार्क पहुंचे क्षेत्राधिकारी सदर अजीत चौहान पुलिस द्वारा भीड़ को रोकने के लिए की गई व्यवस्थाओं को परखा और उन्हें और सुदृढ़ बनाने के लिए एसएचओ कासगंज को निर्देश दिए।
पुलिस को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में किसी प्रकार की अफरा-तफरी का माहौल ना हो इस बात का विशेष ध्यान रखें, साथी कार्यक्रम में खुराफाती तत्वों पर नजर रखते हुए आवश्यक कार्रवाई अमल में लाएं।
वही कार्यक्रम में आने वाली महिला श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो, तथा भीड़ में मनचले प्रव्रत्ति के लोगों का विशेष ध्यान रखें।
इस दौरान उनके साथ प्रभारी निरीक्षक कासगंज और अधीनस्थ पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
Anurag Kashyap Controversy : आपत्तिजनक जातिगत टिप्पणी के बाद अनुराग कश्यप बोले- ‘गुस्से में मैं मर्यादा भूल गया’