दीपावली से पहले हरदोई में मिठाई व दूध की जांच, 71 हजार रुपये मूल्य की मिठाई सीज

हरदोई : खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग आगामी दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं भाईदूज पर्व पर मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों के विक्रय पर रोकथाम के लिए अभियान चला रहा है।

विभागीय टीम ने वीआरएस फूड्स लिमिटेड, इंडस्ट्रियल एरिया सण्डीला से दूध और घी के नमूने, तथा कात्यायनी डेरी, इंडस्ट्रियल एरिया सण्डीला से मिश्रित दूध का नमूना संग्रहित किया। टीम ने शोभित शुक्ला पुत्र आशाराम, बस स्टॉप साण्डी से पनीर का नमूना; गोविंद गुप्ता पुत्र राजकुमार, बस स्टॉप साण्डी से पेड़े का नमूना; और अनुज डेरी, इंडस्ट्रियल एरिया सण्डीला से मिश्रित दूध का नमूना लिया तथा फर्म को सुधार नोटिस जारी किया।

इसके अतिरिक्त टीम ने सुनील कुमार यादव पुत्र राम कुमार, बेहटा गोकुल के यहां से लगभग 449 किलो मिठाई मूल्य लगभग 71 हजार रुपये सीज की और 18 हजार रुपये मूल्य का लगभग 150 किलो मिल्क केक नष्ट कराया। टीम ने इंडस्ट्रियल एरिया सण्डीला में सहज डेरी का निरीक्षण कर सुधार नोटिस जारी किया।

विभाग ने संग्रहित सात नमूनों को जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा है। रिपोर्ट आने पर संबंधित कारोबारियों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

टीम की कार्रवाई एसीएफ कुमार गुंजन के निर्देश में सीएफएसओ सुभाष तिवारी के नेतृत्व में एफएसओ सुधा कनौजिया, मान सिंह निरंजन, कुमार चित्रसेन, दीपेंद्र कुमार सिंह, अनुराग सिंह और ज्ञान प्रकाश सिंह पटेल द्वारा की गई।


यह भी पढ़े : अर्जुन बिजलानी ने जीता ‘राइज एंड फॉल’ का खिताब

त्योहारों की मिठास में जहर: दिल्ली-एनसीआर में मिलावटखोरी का बोलबाला, खाद्य सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें