
Delhi Blast : दिल्ली में 10 नवंबर को लाल किले के पास हुए धमाके की जांच में नई जानकारियों का खुलासा हुआ है, जो इस मामले की जटिलता और गहराई को उजागर करता है। जांच एजेंसियों ने आतंकवादी डॉक्टर उमर उन नबी की गतिविधियों का पूरा ट्रेल खोज निकाला है, जिसने दिल्ली ब्लास्ट को अंजाम दिया था। इसके लिए करीब 50 से अधिक CCTV फुटेज खंगाले गए हैं, जिनमें उमर की गाड़ी की मूवमेंट दर्ज है। इन फुटेज से पता चला है कि उमर ने दिल्ली में घुसने के बाद कई इलाकों का चक्कर लगाया।
पुलिस की विस्तृत मैपिंग के अनुसार, उमर ने फरीदाबाद से दिल्ली में प्रवेश किया और वहां से कई जगहों पर घूमता नजर आया। उसने सबसे पहले दक्षिण-पूर्व जिले में अपने कदम रखे, फिर ईस्ट डिस्ट्रिक्ट, उसके बाद सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की रिंग रोड, फिर नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट और अंत में अशोक विहार में रुका। इस दौरान वह एक मस्जिद भी गया। तत्पश्चात, वह 3:19 बजे लाल किला पार्किंग एरिया पहुंचा, जहां शाम लगभग 7 बजे धमाका हुआ।
जांच में यह भी पता चला है कि धमाके से पहले, उमर फरीदाबाद से फरार होने के बाद मेवात और फिरोजपुर झिरका तक का लंबा सफर किया। इसके बाद उसने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के रास्ते वापस दिल्ली लौटने का कदम उठाया। रास्ते में उसने एक ढाबे पर रात बिताई और अपनी कार में ही सो गया। दिल्ली-मुंबई हाइवे के कई CCTV कैमरों में उसकी कार की फुटेज मौजूद है, जिनसे एजेंसियों ने उसकी ट्रैकिंग की पुष्टि की है।
पुलिस अब इन फुटेज की फॉरेंसिक जांच कर रही है ताकि धमाके से पहले और बाद में उमर के संपर्कों का पूरा नेटवर्क और उसकी योजना का विस्तृत पता चल सके। जांच एजेंसियों का मानना है कि उमर का यह सफर एक सोची-समझी साजिश का हिस्सा था, ताकि वह निगरानी से बच सके और अपने अंतिम मिशन को अंजाम दे सके।
उमर की जिंदगी रहस्यों से भरी हुई थी। वह महीनों तक घर से दूर रहता, फोन बंद रखता और अचानक गायब हो जाता था। उसकी यह आदत बन चुकी थी। सूत्रों का कहना है कि वह अक्सर कहता था कि वह बहुत जरूरी काम कर रहा है और किसी को उसे परेशान नहीं करना चाहिए।
परिवार के अनुसार, उमर का स्वभाव शांत था और वह पढ़ाई में अच्छा था। उसे क्रिकेट खेलने का शौक था और वह बच्चों के साथ समय बिताता था। परिवार ने बताया कि उन्होंने उमर को पढ़ाने और बेहतर जिंदगी देने के लिए बहुत संघर्ष किया, ताकि वह अपने पैरों पर खड़ा हो सके।
पुलिस अब इन सभी तथ्यों का विश्लेषण कर रही है ताकि इस साजिश का मकसद और जुड़े लोगों का पता लगाकर मामले का खुलासा किया जा सके। इस जांच से जुड़े हर पहलू को ध्यान में रखते हुए, सुरक्षा एजेंसियां आगे की कार्रवाई में जुटी हैं।















