एशिया कप से पहले गौतम गंभीर ने महाकालेश्वर मंदिर में लिया आशीर्वाद, भस्म आरती में हुए शामिल

नई दिल्ली : क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित विश्वविख्यात महाकालेश्वर मंदिर में भगवान भोलेनाथ के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। गंभीर अपने परिवार के साथ मंगलवार तड़के उज्जैन पहुंचे और सुबह 4 बजे होने वाली प्रसिद्ध भस्म आरती में शामिल हुए।

यह गंभीर का महाकाल दर्शन का तीसरा अवसर था। दर्शन के बाद उन्होंने भावुक होकर कहा
मेरी प्रार्थना है कि भगवान महाकाल का आशीर्वाद हमेशा मेरे परिवार, देशवासियों और भारतीय क्रिकेट टीम पर बना रहे।

देशभक्ति का संदेश

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गंभीर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक जोश से भरी तस्वीर साझा की, जिसमें वे हाथ में बल्ला थामे देशभक्ति के जज़्बे से लबरेज़ दिखाई दे रहे थे। उन्होंने लिखा
मेरा देश, मेरी पहचान, मेरी जिंदगी… जय हिंद!
उनका यह संदेश क्रिकेट फैन्स के बीच तेजी से वायरल हो रहा है।

एशिया कप की तैयारियों में जुटे गंभीर

गंभीर की निगाहें अब सीधे एशिया कप 2025 पर हैं, जो 9 सितंबर से शुरू होगा। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट की मौजूदा चैंपियन है और गंभीर की कोचिंग में एक बार फिर खिताब जीतने के लक्ष्य के साथ मैदान में उतरेगी। टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें भाग लेंगी।

ग्रुप-ए: भारत, पाकिस्तान, ओमान, यूएई

ग्रुप-बी: अफगानिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, हांगकांग

हर ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी, जबकि फाइनल में खिताबी जंग होगी।

टीम चयन पर सबकी निगाह

भारतीय टीम की आधिकारिक घोषणा 19 अगस्त को होगी। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम में जगह पाने को लेकर कई खिलाड़ियों के बीच कड़ा मुकाबला है। चयनकर्ताओं के सामने चुनौती होगी कि वे किसे मौका दें और किसे बाहर करें। ऐसे में आने वाले दिनों में टीम लिस्ट को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह रहेगा।

गौतम गंभीर के महाकाल दर्शन और देश के लिए दी गई प्रार्थना ने क्रिकेट फैंस का मनोबल और भी बढ़ा दिया है। अब सभी की नज़रें इस बात पर टिकी हैं कि उनकी रणनीति और आशीर्वाद का मेल भारतीय टीम को एक और एशिया कप खिताब दिला पाता है या नहीं।

ये भी पढ़ें: प्रयागराज : विवाहिता की आत्महत्या, सुसाइड नोट में पति और प्रेमी पर गंभीर आरोप


झाँसी : मोंठ कोतवाल अखिलेश कुमार द्विवेदी को मिला सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल