फर्जी डिग्री लेकर बने शिक्षक: सालों तक सरकार को लगाया चूना, अब होगी रिकवरी

श्रावस्ती। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जाँच के दौरान बड़ी कार्रवाई की है, बताया जा रहा जिले के अलग अलग ब्लॉक इलाके में फर्जी डिग्री से नौकरी कर रहे पाँच शिक्षक विभागीय जांच के बाद बर्खास्त कर दिए गए है और इन पर कार्यवाही करते हुए पुलिस विभाग ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है।

दरसल, उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में फ़र्ज़ी शिक्षक होने का मामला आए दिन प्रकाश में रहता है। इसी के चलते आज फिर पुलिस ने 5 फर्जी शिक्षकों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक शिक्षक अभी मौके से फरार है। यह सभी शिक्षक फर्जी दस्तावेजों के आधार पर स्कूलों में शिक्षक का कार्य कर सरकार को चूना लगा रहे थे। इन सभी फर्जी शिक्षकों को 4 मार्च को बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा बर्खास्त करके केस दर्ज कराया गया था।

इन सभी शिक्षको ने फर्जी DED और TET के प्रमाण पत्र जाली अंकपत्र के आधार पर 2013 और 2017 में नौकरी पाई गई थी। जो श्रावस्ती के अलग-अलग स्कूलों में तैनात थे, और नौकरी कर रहे थे। वहीं जब शिक्षा विभाग ने इनके दस्तावेज खंगाले तो यह सब फ़र्ज़ी पाये गये। जिसको लेकर पुलिस ने सभी फ़र्ज़ी शिक्षको को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। और शिक्षा विभाग इनको दिये गये वेतन की रिकवरी करने का आदेश दे दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई