बकेवर/इटावा। कस्बा बकेवर के डाकघर में दो दिन से स्पीड पोस्ट/रजिस्ट्री पत्र भेजने की व्यवस्था पूरी तरह से ठप्प पड़ी हैं। जिसके कारण लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। लोगों को महेवा व लखना के उपडाकघरो में रजिस्ट्री कराने के लिए दौड़ लगानी पड़ रही है।
कस्बा बकेवर में स्थित इटावा रोड पर उप डाकघर संचालित हैं। डाक घर में स्पीड पोस्ट भेजने की व्यवस्था है इसके बावजूद दो दिनों से डाकघर में रजिस्ट्री भेजने की व्यवस्था ठप्प पड़ी हुई है जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। रजिस्ट्री करने के लिए या तो महेवा या फिर लखना के उपडाक घर के चक्कर काटने पड़ते हैं।जिसके कारण लोगों का समय व पैसा दोनों ज्यादा खर्च हो रहा तथा परेशानी अलग हो रही है।
पोस्ट मास्टर बोले: इस संबंध में पोस्ट मास्टर यंदुनाथ सिंह ने बताया कि दो दिनों से सर्वर में खराबी आ जाने के कारण रजिस्ट्री नहीं हो पा रही है। इसको जल्द से जल्द ठीक करवाकर स्पीड पोस्ट सेवा चालू कराई जाएगी।
खबरें और भी हैं...
महाकुम्भ से पहले नए साल को लेकर मंदिरों और प्रमुख स्थानों पर बढ़ाई गई सुरक्षा, चलेगा सेफ्टी ऑपरेशन
महाकुंभ 2025, उत्तरप्रदेश, धर्म
महाकुंभ में पहली बार श्रद्धालुओं की सुरक्षा करेंगे अंडर वॉटर ड्रोन
महाकुंभ 2025, उत्तरप्रदेश, धर्म