बांदा-बहराइच राजमार्ग में 18 किमी सड़क सुंदरीकरण व चौड़ीकरण कार्य तेज

बांदा : जनपदवासियों को प्रदेश की योगी सरकार ने एक सौगात दी है। शासन के निर्देश पर बांदा-बहराइच राजमार्ग का चौड़ीकरण और सुंदरीकरण कार्य शुरू हो गया है। लगभग 18 किलोमीटर तक मार्ग का युद्धस्तर पर चौड़ीकरण और सुंदरीकरण किया जा रहा है। कार्य की अनुमानित लागत 137 करोड़ रुपए है और इसे 31 मार्च 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर बांदा-बहराइच राजमार्ग का चौड़ीकरण और सुंदरीकरण युद्धस्तर पर शुरू हो गया है। राजमार्ग चौड़ा होने के बाद बांदा, हमीरपुर, महोबा, चित्रकूट और मध्य प्रदेश के सतना व पन्ना जिले के लोगों के लिए आवागमन सुगम होगा। मार्ग पर चिल्ला, तारा, दोहतरा, घूरा, सहूरपुर, पलरा और अतराहट सहित कई गांव आते हैं। वर्तमान में यह राजमार्ग कम चौड़ा है, जिससे आए दिन जाम की समस्या रहती थी। स्थानीय लोगों ने कई बार शासन और प्रशासन से मार्ग चौड़ीकरण की मांग की थी। सरकार ने प्रस्ताव पास कर कार्य प्रारंभ किया।

पहली किश्त में 49.93 करोड़ रुपये जारी, कार्य शुरू
पीडब्ल्यूडी सीडी-2 के अधिशासी अभियंता भूपेश कुमार सोनकर ने बताया कि वर्ष 2024 में राजमार्ग चौड़ीकरण और सुंदरीकरण कार्य को स्वीकृति मिली थी, लेकिन वन विभाग द्वारा एनओसी न मिलने के कारण कार्य रोक दिया गया था। अब एनओसी मिलने के बाद कार्य शुरू कर दिया गया है। लगभग 15 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है। राजमार्ग की कुल लंबाई 18 किलोमीटर है। पहली किश्त के रूप में विभाग को 49.93 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। कार्य को 31 मार्च 2027 तक पूरा करना है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें