
शारिक खान
मुजफ्फरनगर। केजीएफ-2 मूवी देखने गए तीन दोस्तों को माया टॉकिज के मालिक के इशारे पर बुरी तरह से पीटा गया। तीनों दोस्तों का केवल इतना सा गुनाह था कि वो ऑनलाइन टिकट बुक कराकर फिल्म देखने पहुंचे थे, लेकिन सिनेमा मालिक ने उन्हें हाउसफुल बताते हुए ज़्यादा पैसे देने को कहा, जिसका उन्होंने विरोध किया तो उन्हें सीसीटीवी कैमरों से दूर ले जाकर बुरी तरह से पीटा गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को बामुश्किल आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया और अस्पताल पहुंचाया। पीड़ितों ने सिनेमाघर मालिक के खिलाफ तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। आप को बतादे की सिविल लाइन थाना इलाके के काशीराम आवास कॉलोनी निवासी आदित्य पुत्र राधेश्याम ने 15 अप्रैल की रात 10 बजे का केजीएफ-2 फ़िल्म के 3 टिकट बुक कराए थे। आदित्य अपने दो अन्य दोस्तों प्रिंस और विकास निवासीगण रामपुरी के साथ रूड़की रोड स्थित माया टॉकीज़ पर पहुंचा, लेकिन तीनों को प्रवेश द्वार पर ही रोक लिया गया। और ऑनलाइन बुक कराए गए टिकट दिखाने के बाद भी उन्हें अंदर दाखिल नहीं होने दिया गया। पीड़ितों की माने तो उसी दौरान टॉकिज का मालिक प्रणव गर्ग वहां पहुंचा और तीनों दोस्तों को बताया कि हाउस फुल हो चुका है। अगर वो लोग आनदर प्रवेश चाहते हैं तो उन्हें ज्यादा पैसे देने होंगे तभी उन्हें अनादर जाने दिया जाएगी। इसका विरोध करने पर प्रणव गर्ग के बाउंसर मारपीट पर आमादा हो गए। पीड़ितों की माने तो आरोपी माया टॉकीज मालिक ने अपने बाउंसरों को इशारा किया कि ये लोग ऐसे नहीं मानेंगे। इन्हें सीसीटीवी कैमरों से दूर ले जाआ और इनका अच्छे से इलाज भर दो। पीड़ित आदित्य के मुताबिक माया टॉकीज के मालिक प्रणव गर्ग के इशारे पर उसके बाउंसर उन्हें सीसीटीवी कैमरों से दूर ले गए और उनकी धारदार हथियारों के बल पर सरियों और रॉड से बुरी तरह से पिटाई की। लेकिन इसी बीच वो लोग डायल 112 को कोल कर चुके थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ही तीनों को प्रणव गर्ग के बाउंसर्स से बचाया और अस्पताल पहुंचाया।पीड़ितों की तरफ कोतवाली में दी गई लिखित तहरीर में आदित्य ने ये भी आरोप लगाया है कि मारपीट के दौरान उसकी जेब से 10 हजार रुपये और प्रिंस के गले से सोने की चेन भी गायब हो गई। वहीं अगर बात करें माया टॉकीज के मालिक प्रणव गर्ग की तो उनका कहना है कि यह सभी लगाए गए इल्ज़ाम बेबुनियाद है। ऐसा कुछ भी नहीं है हंगामे की पूरी वाहजा तीनों लड़के ने शराब पी हुई थी और वह हॉल में अंदर प्रवेश करते समय बीड़ी सिगरेट गुटके का इस्तेमाल कर रहे थे। जिनको मना करने पर उन्होंने टॉकीज के साथ साथ सभी लोगों से बदतमीजी और हाथापाई करनी शुरू कर दी थी ।बरहल इस पूरे मामले की पुलिस जांच पड़ताल कर रही है सत्य तो पुलिस की जांच के बाद ही सामने आ पाएगा ।










