
कुल्लू : देशभर में आईपीएल 2025 का जुनून सिर चढ़कर बोल रहा है और अब हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में भी इसका खास रंग देखने को मिलेगा। बीसीसीआई द्वारा कुल्लू के ढालपुर मैदान में एक भव्य फैन पार्क का आयोजन किया गया है, जहां दर्शकों को बड़ी स्क्रीन पर लाइव आईपीएल मैच देखने की फ्री सुविधा दी जा रही है।
3 और 4 मई को दिखाए जाएंगे मैच
यह फैन पार्क 3 और 4 मई को आयोजित होने वाले आईपीएल मैचों के लाइव प्रसारण के लिए तैयार किया गया है। दर्शक यहां बिल्कुल मुफ्त में बैठकर लाइव मैच का आनंद ले सकेंगे। इस आयोजन के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो।
विशेष अतिथियों की मौजूदगी
- 3 मई को कुल्लू के एसपी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।
- 4 मई को डीसी तोरुल एस. रवीश इस आयोजन में शिरकत करेंगे।
स्पेशल गिफ्ट और बच्चों के लिए भी खास इंतजाम
कुल्लू जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष दानवेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि हर दर्शक के हाथ में एक बैंड बांधा जाएगा और उन्हें एक कूपन भी मिलेगा।
- आधा कूपन दर्शक अपने पास रखेंगे और आधा एक ड्रॉ बॉक्स में डाला जाएगा।
- मैच के अंत में मुख्य अतिथि उस बॉक्स से लकी कूपन निकालेंगे, जिसे जीतने वाले को आईपीएल खिलाड़ियों के ऑटोग्राफ वाली टी-शर्ट दी जाएगी।
बच्चों के लिए विशेष इंतजाम
फैन पार्क में बच्चों के खेलने के लिए भी क्षेत्र निर्धारित किया गया है।
- बच्चों को भी आईडी बैंड दिया जाएगा, जिसमें उनके अभिभावकों का मोबाइल नंबर दर्ज होगा।
- यह व्यवस्था बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए की गई है।