Punjab Kings vs Delhi Capitals : दोबारा खेला जायेगा मुक़ाबला या रद्द होगा मैच, क्या है BCCI का फैसला ?

Punjab Kings vs Delhi Capitals : 8 मई 2025 को धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच IPL का 58वां मैच खेला जा रहा था। पंजाब किंग्स पहले बल्लेबाजी करते हुए 10.1 ओवर्स खेल चुकी और 1 विकेट के नुकसान पर 122 रनों पर मैच जारी था। प्रभसिमरन सिंह 34 गेंदों पर 70 रन बनाकर टी नटराजन का शिकार बन गए तो तीन नंबर पर कप्तान श्रेयस अय्यर बैटिंग करने के लिए मैदान पर आ चुके थे। श्रेयस के मैदान पर आने के बाद अचानक सारे खिलाडियों को मैदान छोड़ स्टेडियम के अंदर जाने के निर्देश दिए गए और देखते ही देखते टेक्निकल खामियों का हवाला देकर मैच सस्पेंड कर दिया गया। मैच के दरमियान एक लाइट पोल की सारी लाइट्स भी बंद हो गयी थी जिसे मैच ससपेंड होने का कारण बताया गया, पर अगले दिन यानी 9 मई को INDO PAK Tension को देखते हुए आईपीएल के सारे मैच अनियमित काल के लिए स्थगित कर दिए गए।

अब जब भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम का ऐलान कर दिया गया है और सब कुछ सामान्य होता नजर आ रहा है तो आईपीएल के बचे हुए मैचों के लिए भी नई तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। बचे हुए आईपीएल के मैच 17 मई 2025 से खेले जायेंगे, पर ऐसे में सबके जहन में एक बात जरूर चल रही होगी कि पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के अधूरे मैच का आखिर क्या होगा, क्या ये मैच दोबारा खेला जायेगा या फिर रद्द किया जायेगा। BCCI ने इस सवाल का जवाब भी नई तारीखों के साथ ही दे दे दिया है।

12 मई 2025 (सोमवार) को BCCI ने बचे हुए मैच के लिए नया शेड्यूल जारी कर दिया है, सोमवार को अपने बयान में BCCI ने कहा सीजन के बचे हुए मैच 17 मई से खेले जाएंगे,

BCCI द्वारा जारी किये गए नए शेड्यूल के अनुसार पंजाब और दिल्ली का मैच दोबारा अब 24 मई को जयपुर में खेला जाएगा। अगर आठ मई को ही ये मैच पूरा हो जाता या फिर दोनों टीमों को 1-1 पॉइंट दे दिए गए होते और दिल्ली को सिर्फ गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के खिलाफ बचे हुए दो मैच ही मैच खेलने पड़ते, साथ ही पंजाब को राजस्थान और मुंबई के खिलाफ मैच खेलना होता पर अब 24 मई वापस ये मैच पूरा किया जायेगा।

पिछले शेड्यूल के हिसाब से नए शेड्यूल एक बड़ा बदलाव किया गया है। पहले पंजाब और दिल्ली के मैच के बाद लखनऊ सुपरजायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच मैच खेला जाना था लेकिन नए शेड्यूल में अब 17 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच खेला जायेगा। लखनऊ सुपरजायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का मैच सबसे आखिरी में 27 मई को लखनऊ में खेला जाएगा। लीग स्टेज के बाकी छह मैच अलग-अलग छह मैदानों पर खेले जाएंगे। साथ ही सभी मैच के लिए वेन्यू की भी घोषणा कर दी गयी है हालांकि, बोर्ड ने प्लेऑफ के मैच कहां खेले जायेंगे इसके बारे में अबतक कुछ नहीं बताया।

Also Read : https://dainikbhaskarup.com/ipl-2025-kuldeep-yadav-jokingly-slapped-rinku-singh-twice/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

क्या आपके भी मसूड़ो में होता है दर्द ? गाजियाबाद में 50 बीघा जमीन पर जमकर गरजा बुलडोजर, चंद मिनटों में ध्वस्त किए आशियाने झारखंड में पहली बार बना जदयू का अपना कार्यालय, CM नीतीश कुमार ने किया ऑनलाइन उद्धाटन जिन बच्चों को 15-16 साल तक पाला-पोसा, उन्हें खुद ही दे दिया जहर पूर्वी चंपारण में बड़ा हादसा, बूढ़ी गंडक में नहाने गए 3 बच्चे डूबे