BCCI ने ICC से की पाकिस्तान के खिलाड़ियों की शिकायत, भड़काऊ इशारे करना हारिस-साहिबजादा को पड़ेगा भारी

BCCI : भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहा क्रिकेट विवाद गरमाता ही जा रहा है। भारतीय टीम ने एशिया कप के नियमित मैच में पाकिस्तान को सात विकेट से और सुपर-4 के मुकाबले में छह विकेट से हराया था, लेकिन इस जीत के बाद दोनों पक्षों के बीच तनाव बढ़ गया है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने 14 सितंबर के मैच को लेकर आईसीसी के पास दो शिकायतें दर्ज कराई हैं, जिनमें भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के खिलाफ हैं। आईसीसी की कमेटी इन शिकायतों की जांच कर रही है। वहीं, भारतीय टीम ने 21 सितंबर के सुपर-4 मैच में पाकिस्तान के खिलाड़ियों साहिबजादा फरहान और हारिस रऊफ की उकसावे वाली हरकतों को लेकर मैच रेफरी एंडी पायक्राफ्ट से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

खिलाड़ियों के विवादित रवैया और शिकायतें

फरहान का जश्न– कप्तान साहिबजादा फरहान ने अर्धशतक के बाद ‘गन सेलिब्रेशन’ किया, जिसे भारतीय टीम ने अनुचित माना है।

रऊफ का आक्रामक रवैया– हारिस रऊफ ने संजू सैमसन का विकेट लेने के बाद आक्रामकता दिखाई थी।

बहस और भिड़ंत– रऊफ और फरहान अभिषेक शर्मा एवं शुभमन गिल से भिड़े भी थे, जिसे बीसीसीआई ने कड़ी आपत्ति के साथ शिकायत में शामिल किया है।

साहिबजादा ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि उनका जश्न महज पल भर का था, और उन्हें इस पर कोई पछतावा नहीं है। बीसीसीआई का मानना है कि यह जानबूझकर किया गया और इससे खेल भावना का उल्लंघन हुआ है।

14 सितंबर के मुकाबले में हाथ न मिलाने के पाकिस्तान के कदम के बाद से ही दोनों टीमों के बीच तनाव बढ़ा है। पाकिस्तान ने आईसीसी से भी शिकायतें दर्ज कराई हैं, जिनमें टॉस के बाद हाथ न मिलाने और प्रेस कांफ्रेंस को लेकर हैं। इसके अतिरिक्त, पाकिस्तान ने यूएई के विरुद्ध मैच का बहिष्कार करने की धमकी दी थी।

आइसीसी ने पीसीबी की शिकायतों को ध्यान में रखते हुए, मैच रेफरी रिची रिचर्डसन को दो रिपोर्ट भेजी हैं। इनमें सूर्यकुमार यादव के बयान से संबंधित शिकायत भी शामिल है। रिपोर्ट में कहा गया है कि सूर्य के दिए गए बयान खेल की छवि को नुकसान पहुंचाने वाला है, और इस पर सुनवाई होगी जिसमें सूर्य, पीसीबी का प्रतिनिधि और रिची रिचर्डसन शामिल होंगे।

यह विवाद अभी भी जारी है और दोनों पक्ष इसकी जांच और कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं। क्रिकेट के मैदान पर बढ़ते तनाव ने दोनों देशों के बीच क्रिकेट की सौहार्दपूर्ण भावना को प्रभावित किया है।

यह भी पढ़े : लखीमपुर : सड़े-गले फलों का जूस! अलीगंज रोड की बेनाम दुकान पर मिला केमिकल युक्त पेय, सभासदों ने की सख्त कार्रवाई

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें