BCCI ने अंडर-19 पुरुष एशिया कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा की, जानिए किसे बनाया गया कप्तान

अंडर-19 क्रिकेट के रोमांच के लिए फैन्स का इंतजार खत्म होने जा रहा है। पुरुष अंडर-19 एशिया कप 12 दिसंबर से 21 दिसंबर तक दुबई में खेला जाएगा। इस बार 8 टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी और मुकाबले दो ग्रुपों में आयोजित किए जाएंगे।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आगामी टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया U-19 की घोषणा कर दी है। इस नई युवा सेना की कमान आयुष म्हात्रे को सौंपी गई है, जबकि विहान मल्होत्रा उप-कप्तान होंगे।

टूर्नामेंट को दो ग्रुपों में बांटा गया है और भारत को ग्रुप A में जगह मिली है। सबसे दिलचस्प बात यह है कि पाकिस्तान भी इसी ग्रुप में शामिल है। इसके अलावा, दो अन्य टीमें क्वालीफायर मुकाबलों के बाद इस ग्रुप में अपनी जगह बनाएंगी।

ग्रुप A

  • भारत
  • पाकिस्तान
  • क्वालिफायर-1
  • क्वालिफायर-3

ग्रुप B

  • बांग्लादेश
  • श्रीलंका
  • अफगानिस्तान
  • क्वालिफायर-2

भारत का मैच शेड्यूल (U-19 Asia Cup 2024)

  • 12 दिसंबर — भारत vs क्वालिफायर-1 (ICC Academy Ground, Dubai)
  • 14 दिसंबर — भारत vs पाकिस्तान (The Sevens Stadium)
  • 16 दिसंबर — भारत vs क्वालिफायर-3

हर ग्रुप से शीर्ष 2 टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी। सेमीफाइनल मुकाबले 19 दिसंबर को खेले जाएंगे।

भारत की अंडर-19 टीम

कप्तान – आयुष म्हात्रे
उप-कप्तान – विहान मल्होत्रा

टीम के अन्य खिलाड़ी:
वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, अभीज्ञान कूंडू (WK), हर्वंश सिंह (WK), युवराज गोहिल, कनिष्क चौहान, खिलन ए. पटेल, नमन पुष्पक, डी. दीपेश, हेनिल पटेल, किशन कुमार सिंह, उधव मोहन, आरोन जॉर्ज

स्टैंडबाय:
राहुल कुमार, हेमचुदेशन जे., बी.के. किशोर, आदित्य रावत

उम्मीदों से भरी युवा टीम

भारतीय अंडर-19 टीम ने पिछली बार शानदार प्रदर्शन किया था और इस बार भी लक्ष्य एशिया कप ट्रॉफी पर कब्जा जमाने का है। कप्तान आयुष म्हात्रे के नेतृत्व में टीम का संतुलन मजबूत दिखाई दे रहा है और क्रिकेट फैन्स को युवा खिलाड़ियों से बेहतरीन खेल की उम्मीद है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें