बाजपुर। कोसी काटे के रास्ते पर तीन आरोपियों ने धारदार हथियार लेकर रास्ते में रोककर युवक पर जानलेवा हमला करते हुए मारपीट की और दो राउंड फायरिंग की। पुलिस द्वारा तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को 315 बोर के तमंचे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। दो आरोपी मौके से फरार हैं, जिन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
एसपी अभय सिंह ने फायरिंग की घटना का खुलासा करते हुए बताया कि ग्राम कोसी काटा रतनपुरा निवासी हरदयाल सिंह पुत्र जसवंत सिंह के ऊपर जान से मारने की नीयत से धारदार हथियारों एवं 315 बोर के तमंचे से हमला किया था। पीड़ित की तहरीर पर सुल्तानपुर पट्टी चौकी इंचार्ज अर्जुन गिरी द्वारा तत्काल प्रभाव से मुकदमा दर्ज किया गया। सीओ अन्नराम आर्य के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी द्वारा घटना का अनावरण करने हेतु टीम का गठन किया गया, जिसकी जांच सुल्तानपुर पट्टी चौकी इंचार्ज अर्जुन गिरी को सौंपी गई।
कार्रवाई करते हुए ग्राम धंसारा निवासी शाहरुख पुत्र महबूब अली को 315 बोर के तमंचे एक जिंदा कारतूस गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उप कारागार जेल हल्द्वानी भेजा गया। एसपी अभय सिंह ने बताया कि फरार आरोपी जगतपुरा कुंडेश्वरी थाना काशीपुर निवासी गोविंद पुत्र भजन कुंडेश्वरी राज कॉलोनी थाना काशीपुर निवासी कालु पुत्र गुरचरन को शीघ्र ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। कानून से खिलवाड़ कर दहशत फैलाने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।