
बस्ती। बस्ती का लाल ब्रिटेन में धमाल मचा रहा है। ब्रिटेन मे साइबर सिक्योरिटी के मामले में शुभम शुक्ला की मेधा के सभी कायल हैं। ब्रिटिश संसद मे भी शुभम की मेधा का सराहा गया है। प्रधानमंत्री स्टार्मर ने स्वयं संसद मे शुभम के मेधा की चर्चा की है। लंदन की प्रतिष्ठित निवेश प्रबंधन संस्थान मे साइबर सुरक्षा मे इंजीनियर के पद पर कार्यरत शुभम शुक्ला को ब्रिटेन सरकार ने हाल ही मे संसद की साइबर सुरक्षा व्यवस्था मे सहयोग देने के लिये आमंत्रित किया है।
शुभम बस्ती के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बनकटिया गांव के रहने वाले हैं। उनके पिता रामभवन शुक्ल कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और किसान कांग्रेस पूर्वी जोन के अध्यक्ष हैं। वे ग्राम प्रधान भी रहे। शुभम शुक्ल ने दिल्ली से बीटेक किया और गूगल मे नौकरी शुरू की। गूगल मे भी वे साइबर सिक्योरिटी की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। अच्छे पैकेज के बावजूद शुभम शुक्ला ने गूगल की शानदार नौकरी को अपनी मंजिल नही माना और एक कदम और आगे बढ़कर अब ब्रिटेन के संसद की साइबर सिक्योरिटी की जिम्मेदारी संभालेंगे। शुभम शुक्ला की प्राथमिक शिक्षा इंडियन पब्लिक स्कूल हरदिया मे हुई।
आईआईटी निकालने के बाद कम्प्यूटर साइंस से बीटेक किया और पढ़ाई के दौरान ही उन्होने कैम्पस सलेक्शन में अपनी मेधा का लोहा मनवाया और गूगल जैसी महत्वपूर्ण कम्पनी मे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी ली। शुभम शुक्ला अभी भी इन उपलब्धियों को जिंदगी का एक पड़ाव मान रहे हैं। उनकी प्रगति कहां ठहराव लेगी और किस मुकाम को वे मंजिल मानेंगे, यह वक्त बतायेगा।
फिलहाल उनकी उपलब्धियों पर परिजनों और इलाके के लोग गर्व का अनुभव कर रहे हैं।
यह भी पढ़े : पति ने पत्नी के वॉट्सऐप चैट पर ‘Delete for everyone’ देखा तो कर दी हत्या, घर के अंदर जमीन में दबाया था शव










