
Basti : युवक का अपहरण कर मारपीट और लूटपाट की गई। पीड़ित ने मुख्यमंत्री पोर्टल के साथ-साथ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
पीड़ित विकास सोनी का आरोप है कि 12 सितंबर 2025 की रात लगभग 9 बजे वह चौबाह गांव में दिलीप अग्रहरि के यहां आयोजित जन्मदिन की पार्टी में गया था। इसी दौरान राकेश नामक व्यक्ति उसे और उसके साथी इंद्रजीत को किसी काम का बहाना बनाकर अपनी बोलेरो (UP 51 BA 8221) में बैठाकर महादेवा ले गया। गाड़ी में पहले से ही दो अज्ञात युवक मौजूद थे। महादेवा पहुंचने पर राकेश ने चंदन निषाद को भी गाड़ी में बैठा लिया।
विकास को कुछ संदेह हुआ तो चंदन ने उसे पिस्टल दिखाकर धमकाया और बेरहमी से पीटा। इसके बाद आरोपियों ने विकास से सोने की चेन, दो अंगूठियां, सोने का कड़ा और ₹3,500 नगद लूट लिया। इतना ही नहीं, आरोपियों ने उसकी आंख पर गमछा बांधकर उसे खलीलाबाद की ओर ले जाया। रास्ते में एक सुनसान स्थान पर उसे पिस्टल के बल पर जबरन वीडियो बनवाया गया, जिसमें उसे हथियार बेचते हुए दिखाया गया। पीड़ित का कहना है कि उसने जान बचाने के लिए यह सब किया।
आरोपियों ने उसके मोबाइल से तीन किस्तों में ₹39,000 अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए और ₹2 लाख की और मांग की। साथ ही धमकी दी कि पुलिस में शिकायत करने पर वीडियो वायरल कर दिया जाएगा और उसे जान से मार दिया जाएगा।
काफी देर बाद आरोपियों ने विकास और उसके साथी को हाईवे पर फेंक दिया। इस दौरान हुई मारपीट में विकास गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके सिर पर पिस्टल की बट से वार किया गया, जिससे गहरा घाव हो गया।
पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि उसे और उसके परिवार को न्याय मिल सके।
ये भी पढ़ें: Ghaziabad : एसीपी ने एनआर गार्डन में संभ्रांत लोगों के साथ की मीटिंग
Basti : गांवों में चोरों का खौफ, लाठी-डंडा लेकर रात भर दे रहे पहरा