बस्ती : मार्ग दुर्घटना में घयाल युवक की इलाज के दौरान मौत

मखौड़ा धाम, बस्ती। परशुरामपुर थाना क्षेत्र के परसा लकड़मंडी मार्ग पर मंगलवार को शाम करीब 6:10 बजे, वेरता निवासी सुनील मिश्रा पुत्र द्रिगनारायण, उम्र 22 वर्ष, अपने निवास स्थान वेरता से किसी कार्य हेतु सिकंदरपुर आ रहे थे।

जैसे ही वह छेरियापारा स्थित इंटर कालेज के पास पहुंचे थे कि वह किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। ग्रामीणों एवं पुलिस के सहयोग से इलाज हेतु मेडिकल कॉलेज अयोध्या ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान देर रात उनकी मृत्यु हो गई।

परिवार में मौत की सूचना मिलते ही पत्नी लवली, छोटी बहन सुमन का रो-रो कर बुरा हाल है। छोटा भाई सुशील कुमार विदेश में नौकरी करता है। सुनील मिश्रा के परिवार में माता-पिता व पांच भाइयों-बहनों में वह दूसरे नंबर पर थे। उनकी 2 साल पहले शादी हुई थी।

यह भी पढ़े : बदलते बिहार का चुनावी सफर! 2020 से 2025 तक राजनीति का रुख, चेहरों से लेकर जनमत तक सब बदल गया

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें