
Bhanpur, Basti : सोनहा थाना क्षेत्र के गनवरिया कला गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक किशोर का शव पेड़ से लटका मिला। गाँव के बाहर बेर के पेड़ में रस्सी के सहारे शव लटका पाया गया, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान 16 वर्षीय शिवा गौड़, निवासी गनवरिया कला, के रूप में हुई। शव देखकर परिजन रो-रोकर बुरा हाल थे, वहीं गांव में सनसनी फैल गई और लोग तरह-तरह की चर्चाएँ कर रहे हैं।
सूचना मिलने पर सोनहा थाना प्रभारी चंदन कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
ये भी पढ़ें: Sitapur : गोमती नदी में डूबे दो युवक, तलाश जारी
प्रधानमंत्री का अरुणाचल और त्रिपुरा दौरा कल, तवांग में अत्याधुनिक कन्वेंशन सेंटर की रखेंगे आधारशिला