
Basti : बस्ती के भानपुर में गौर थाना क्षेत्र के टिनिच बुद्धबाजार में गुरुवार की देर शाम को हुआ भयानक हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमें से एक की अस्पताल जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई, जबकि दूसरा जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।
कप्तानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम मदनपुरा निवासी आदित्य पांडे पुत्र वीरेन्द्र कुमार पांडेय, उम्र 24 वर्ष, अपने मोटर साइकल से घर पर शनिवार को आयोजित होने वाले दादी के ब्रह्मभोज का कार्ड बांटकर घर लौट रहे थे। तभी टिनिच चौराहे के बुद्धबाजार में ही पहुंचते समय, सामने से आ रहे गौर थाना क्षेत्र के साड़ी कल्प निवासी मोहित अग्रहरि उर्फ नाटे, 38 वर्ष, की मोटर साइकिल से जोरदार टक्कर हो गई।
इस घटना में दोनों मोटर साइकिल सवार युवक गिरकर घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे टिनिच चौकी प्रभारी हरि राय ने दोनों घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां, अस्पताल जाते समय आदित्य पांडेय की रास्ते में मौत हो गई।
मौत की खबर मिलते ही गाँव में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। वहीं, मोहित अग्रहरि जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं, उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
यह भी पढ़े : 10 साल बाद हिंदू-मुस्लिम एक साथ… धार भोजशाला में हो रही सरस्वती पूजा और नमाज, 8000 पुलिसकर्मी तैनात














