बस्ती: तटबंध को सुदृढ़ करने हेतु स्वीकृत परियोजनाओं पर कार्य प्रारंभ

बस्ती। जिले के  दक्षिणांचल प्रवाहित सरयू नदी के किनारे बनाये गये तटबंध को सुरक्षित एवं उच्चीकृत करने के लिए शासन द्वारा स्वीकृत परियोजनाओं में चार परियोजनाओं  पर कार्य प्रारम्भ करने के लिए   गुरुवार को विधि विधान से पूजन कर शुभारंभ किया गया।

अधिशासी अभियंता दिनेश कुमार ने बताया स्वीकृत परियोजनाओं में अतिसंवेदनशील तटबंध कटरिया चांदपुर पर 1.885 किमी तथा 2.050 किमी पर एवं कटरिया चांदपुर पर 5.335 किमी पर क्षतिग्रस्त स्पर के पुनर्स्थापना कार्य, लोलपुर- बिक्रमजोत तटबंध पर 0.950 के निकट स्पर,गौरा सैफाबाद तटबंध पर सुरक्षा हेतु 2.300 किमी एवं 3.600 किमी पर दो डैम्पनर एवं रिवेटमेंट निर्माण कार्य को प्रारंभ किया गया है जिसे बाढ़ आने से पूर्व  गुणवत्तापरक  बनाया जाएगा। इस दौरान दिनेश शुक्ला, अवर अभियंता स्वप्निल श्रीवास्तव, संजय सिंह, जीतेन्द्र कुमार यादव, संदीप चतुर्बेदी,पवन चौधरी,राजकुमार राजभर सहित अन्य लोग मौजूद रहे

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें