
Harraiya, Basti : कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम बरसाव में श्रीमान एडीजी जोन के निर्देश के क्रम में डीआईजी रेंज बस्ती के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक महिला थाना मय टीम म0हे0का0 शांति यादव,म0का0 श्यामा पाठक ,म0का0 सुमन यादव ,म0का0 रश्मि सिंह ,म0का0 कंचन मिश्रा द्वारा बहू बेटी सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय आशा बहुएं,समूह सखी,महिला चौकीदार पूरी टीम के साथ उपस्थित रही।
चौपाल में मौजूद बालिकाओं / महिलाओं को मिशन शक्ति 5.0 के तहत सरकार के विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे मे जानकारी देकर जागरूक किया गया। साथ ही विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों वूमेन पॉवर लाइन-1090, पुलिस आपातकालीन सेवा-112, एम्बुलेंस सेवा-108, चाइल्ड लाइन-1098, स्वास्थ्य सेवा-102, महिला हेल्पलाइन-181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076 घरेलू हिंसा के बारे में, साइबर अपराधों के बारें में साइबर हेल्पलाइन-1930 आदि सहित कानूनी प्रावधानों एवं उनके अधिकारों इत्यादि के बारें में चर्चा करते हुए शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं के विषय में जानकारी देते हुए पम्पलेट प्रदान कर जागरूक किया गया है ।
सम्मेलन के दौरान बहुओं से उनकी समस्यायें पूछी गयी तो एक बहू ने बताया कि मेरी शादी को 05 साल हो गये हैं और मेरे पति शराब पीकर आते हैं और मारते पीटते हैं । बहू को बताया गया कि जब भी कोई इस तरह की समस्या हो तो तत्काल -1090, 112 आदि हेल्पलाइन पर फोन कर दें, पुलिस तत्काल आपकी सहायता करेगी । इसी प्रकार बहू सम्मेलन में आई हुई अन्य बहुओं ने भी विभिन्न समस्याएं बतायी, जिसमें तत्काल उनके परिजनों को बुलाकर उनकी समस्याओं का निराकरण किया गया ।