
दुबौलिया, बस्ती। दुबौलिया थाना क्षेत्र के लमती गांव में रविवार सुबह करीब 10 बजे दर्दनाक हादसा हो गया। घर से थोडी ही दूर गांव के बाहर पशुओं के लिए हरा चारा काटते समय खेत मे लगे ट्रांसफार्मर के स्टेक मे उतरे करंट की चपेट में आने से 63 वर्षीया एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई ।
ग्रामीणो के अनुसार गांव की शांति देवी पत्नी स्वर्गीय रामज्ञान यादव चारा काट चुकी थी तभी करेंट की चपेट मे आ गई और मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जिस ट्रांसफार्मर के पास वह चारा काट रही थीं, उसमें करंट उतर आया था। हादसे की जानकारी मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। मृतका के दोनों बेटे राजू यादव, सोनू यादव और बेटियां शकुंतला व जानकी का रो-रोकर बुरा हाल है।
सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अचानक हुए इस हादसे से गांव में शोक की लहर है।
यह भी पढ़ें: हरदोई : नगर पालिका द्वारा साइकिल यात्रा में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का दिया गया संदेश