
बिजनौर, नजीबाबाद। नजीबाबाद में, मैकेनिक की दुकान पर खड़ी अपने पति की कार पर हाई वोल्टेज ड्रामा करते हुए तोड़-फोड़ शुरू कर दी। नजीबाबाद क्षेत्र के ग्राम रमनवाला में हरिद्वार मार्ग पर मैकेनिक फुरकान की दुकान पर, धर्मेंद्र कुमार की कार ठीक होने गई थी, जहां उसकी पत्नी पहुंचकर कार के शीशे तोड़ दिए।
बताया गया है कि, पत्नी पति द्वारा खर्च के पैसे न देने पर नाराज थी, इसलिए उसने कार में लोहे के पीस से तोड़फोड़ कर दी। क्योंकि पत्नी खर्च के पैसे नहीं देकर कार ठीक कराने से नाराज थी। कार में लगभग चालीस हजार रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
पत्नी द्वारा कार में तोड़फोड़ करते हुए, मैकेनिक ने वीडियो बना ली, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। मैकेनिक फुरकान ने थाना नजीबाबाद में तहरीर देकर, ग्राहक की पत्नी पर तोड़फोड़ का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस का कहना है कि, तहरीर के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े : दिल्ली विस्फोट : भाई शोएब बोला- ‘डॉ शाहीन से मेरे परिवार का काेई वास्ता नहीं, जांच में करूंगा सहयाेग’










