
Chawani, Basti : पुलिस, एस०ओ०जी० टीम, स्वाट टीम एवं सर्विलांस टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में रुपया 50,000/ के ईनामिया वांछित अभियुक्त सद्दाम पुत्र जुमाई को पुलिस मुठभेड़ के दैरान गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक बाईक, एक अदद कट्टा 315 बोर व 1 अदद जिन्दा, 2 अदद खोखा कारतूस किया गया बरामद किया है।
थाना छावनी पुलिस,एस०ओ०जी० टीम बस्ती, स्वाट टीम एवं सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही में थाना छावनी पर पंजीकृतमु०अ०सं०-184/2025 धारा 3/5A/8 उ0प्र0 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम से संबंधित रुपये 50,000/- के इनामिया वांछित पशु तस्कर सद्दाम पुत्र जुमाई को पुलिस मुठभेड़ के दौरान अर्जुन बंधे से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर फायर किया गया जिससे पुलिस कर्मी बाल-बाल बच गए, पुलिस की जवाबी कार्यावही में अभियुक्त के दाहीने पैर में गोली लगी है, जिसे इलाज हेतु सी०एच०सी० विक्रमजोत लाया गया । अभियुक्त के पास से एक बाईक, एक अदद कट्टा 315 बोर व 1 अदद जिन्दा, 2 अदद खोखा कारतूस बरामद कर पुलिस द्वारा अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है |गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष छावनी जनार्दन प्रसाद मय स्थानीय पुलिस टीम के अलावा प्रभारी निरीक्षक एस०ओ०जी० टीम विजय यादव , प्रभारी स्वाट टीम उ०नि० संतोष गौंड मय टीम,प्रभारी सर्विलांस टीम उ०नि० शेषनाथ यादव मय टीम मौजूद रहे।










