बस्ती : बाइक रैली और पदयात्रा कर मतदाताओं को किया गया जागरूक

बस्ती। तहसील क्षेत्र के विक्रमजोत ब्लाक कार्यालय से  ब्लाक कर्मियों ने जिलाधिकारी के निर्देश पर आगामी विधान सभा चुनाव में शत- प्रतिशत मतदान के लिये मोटर साइकिल जागरूकता रैली निकाल कर आसपास के गांवों में पहुंचकर लोगो को मतदान के लिये जागरूक किया । मोटर साइकिल रैली को खण्ड विकास अधिकारी अनिल कुमार यादव ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

रैली के दौरान पहले मतदान फिर जलपान , सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो , तीन मार्च को क्या है क्षेत्र में मतदान है जैसे नारे लगाते हुए भ्रमण किया।  इसी क्रम में दुबौलिया  विकास खण्ड अन्तर्गत  ए वी एस कान्वेंट स्कूल हेंगापुर के छात्रों ने भी  मतदाता जागरूकता रैली दुबौलिया बाजार तक निकाला ।

रैली में पहले मतदान तब जलपान का नारा लगाते हुए राम-जानकी सड़क  से  बरसांव देवनाथ पुर खुशहालगंज विशुनदासपुर गांव से होते हुए दुबौलिया बाजार  मे भ्रमण कर  मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया। इस मौके पर शिक्षक तुंगनाथ नाथ पाठक, प्रगतिशील किसान राजेन्द्र सिंह ,स्काउट मास्टर कुलदीप सिंह ,आशीष श्रीवास्तव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी देंगे शिक्षा मित्रों को ये लाभ रोहित शर्मा ने कहा- खिलाड़ियों से करनी चाहिए गंदी बात त्राल में सेना ने मार गिराए जैश के तीन आतंकी भारत विरोधी पोस्ट करने पर साइबर क्राइम मुख्यालय ने बंद किए 40 अकाउंट चीन ने फिर बदले अरुणाचल प्रदेश के स्थानों के नाम, भारत बोला- सुधर जाओ