बस्ती : बड़बोले लेखपाल के विरुद्ध कार्यवाही न होने पर विश्व हिन्दू महासंघ ने जताया विरोध

परशुरामपुर, बस्ती। तहसील के एक बड़बोले लेखपाल का रिश्वत मांगने और जाति को लेकर की गयी अपमान जनक बोली का कथित आडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।इस आडियो को लेकर विश्व हिन्दू महासंघ के जिला संयोजक महेश हिन्दुस्तानी ने कड़ी आपत्ति जताते हुए संबंधित हल्का लेखपाल केशरी नन्दन त्रिपाठी के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की थी और उपजिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार ऋषभ सिंह को सौंपा था। 4 माह बीत जाने के बाद आरोपी लेखपाल केशरी नन्दन त्रिपाठी के विरुद्ध कार्यवाही न होने पर नाराज़ विश्व हिन्दू महासंघ के पदाधिकारियों ने जिला संयोजक महेश हिन्दुस्तानी के अगुवाई में सोमवार को लेखपाल के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए पुनः उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और कठोर कार्यवाही की मांग किया।

वायरल आडियो में मिश्रौलियाधीश गांव में तैनात लेखपाल मोबाइल पर बात करने वाले व्यक्ति से किसी अनुसूचित जाति के किसान का कार्य करने के बदले ₹ दो हजार की मांग कर रहा है और कह रहा है कि शूद्रों को जितना ताड़ों उतना ही बड़ा ठीक रहेगा। दूसरी तरफ मोबाइल पर बात करने वाले व्यक्ति ने उनके कथन का विरोध किया और कहा कि दो हजार रुपए आनलाइन भेजवा दें तब लेखपाल कह रहे हैं कि आनलाइन का चक्कर में नहीं पड़ते नकद ही चलता है मिलने पर चुपचाप दिला देना। आडियो वायरल होने के बाद विश्व हिन्दू महासंघ के पदाधिकारियों में उबाल आ गया था। सोमवार को उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर महासंघ ने संबंधित लेखपाल के बड़बोल भेदभाव और सामाजिक सद्भावना को भड़काने वाले हैं। उपजिलाधिकारी उमा कांत तिवारी ने आश्वासन दिलाया कि जांच कराई जाएगी और दोषी पाए जाने पर विभागीय कार्यवाही की जायेगी।

यह भी पढ़ें: गोंडा : फर्जी शिक्षिका प्रकरण में बड़ा एक्शन, बीएसए समेत आठ पर मुकदमा दर्ज

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें