बस्ती : विश्व हिंदू महासंघ ने किया धर्मांतरण के बड़े मामले का खुलासा, मुकदमा दर्ज

बस्ती : पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के रानी पोखरा मोहल्ले में ईसाई समुदाय द्वारा प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था। सूचना मिलने पर विश्व हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह पदाधिकारियों के साथ करूआ बाबा चौराहे पर पहुंचे और वहां से पुरानी बस्ती पुलिस को सूचना दी। वे पुलिस कर्मियों के साथ रानी पोखरा मोहल्ले में शिवशंकर पुत्र राम प्रसाद के घर पहुंचे तो पता चला कि वहां लोगों को ईसाई बनाने का खेल चल रहा था। इसका मुख्य कर्ता-धर्ता हरिहर यादव है।

पुरानी बस्ती पुलिस ने लगभग 10 पुरुष और 15 महिलाओं को थाने पर लाकर पूछताछ शुरू की।

विश्व हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि भोले-भाले लोगों को ईसाई बनाने का सुनियोजित खेल चल रहा है। महासंघ इसे बर्दाश्त नहीं करेगा। कहा कि यदि निष्पक्षता से जांच हो तो बड़े पैमाने पर धर्मांतरण मामलों का सच सामने आएगा।

पुरानी बस्ती पुलिस महासंघ के जिला महामंत्री अर्पण श्रीवास्तव की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

धर्मांतरण मामले का खुलासा करने वालों में विश्व हिंदू महासंघ के अभय प्रताप सिंह, विवेक श्रीवास्तव, बिपिन सिंह, राकेश सिंह, सौरभ तिवारी, सौरभ चतुर्वेदी, आशीष उर्फ कल्लू बाबा, अमरदीप पांडेय, अनिल पांडेय, शिवम मिश्रा, अभिषेक आर्य, सुंदरम शुक्ला, रवि शुक्ला, अजय दुबे, अंकित सिंह, कुलदीप मिश्रा, प्रतीक मिश्रा, दीपू सिंह, सौरभ विश्वकर्मा, हरिओम, अंकित सिंह, महादेव, रवि सिंह, सनी सोनकर, धनंजय सिंह, गगन प्रजापति, चंचल कश्यप के साथ ही बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक शामिल रहे।

ये भी पढ़ें: कासगंज : 22 घंटे की लगातार बारिश में भरभराकर गिरा जर्जर मकान, मलबे में दबने से गृहस्वामी की मौत

बहराइच : खाद माफियाओं पर कस्टम की सर्जिकल स्ट्राइक, बोलेरो पिकअप सीज

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें