
बस्ती : अफरा-तफरी मच गई, जब यह अफवाह फैली कि किसी गैर समुदाय द्वारा हिंदू देवी-देवताओं को गाली दी गई है। इसी बात को लेकर कांवरियों में आक्रोश फैल गया और वे पुलिस प्रशासन से भिड़ गए।
प्रशासन ने कांवरियों की बात सुनी, वे कुछ देर के लिए मान जाते, फिर वापस आकर वही बात दोहराते। इसी बीच किसी एक कांवरिए के घायल होने की बात सामने आई, जिसने घटना को और भड़का दिया। कुछ देर बाद कांवरियों द्वारा एक घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से स्ट्रेचर पर लाया गया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की गई।
लगभग 3 घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर अफरा-तफरी का माहौल रहा। काफी मान-मनौवल के बाद शाम 6:30 बजे स्थिति पर काबू पाया गया। वहीं, कुछ कांवरियों द्वारा प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के लगाए गए होर्डिंग्स को उखाड़ कर बैरिकेडिंग के हवाले कर आग लगा दी गई, जो काफी देर तक जलती रही। बाद में अग्निशमन की गाड़ी आने पर आग बुझाई गई।
इस अवसर पर पूरे जनपद की समस्त थानों की पुलिस फोर्स, उपजिलाधिकारी हरैया उमाकांत त्रिपाठी, एसपी अभिनंदन, क्षेत्राधिकारी हरैया संजय सिंह, सत्येंद्र तिवारी सहित पूरे जनपद के तमाम अधिकारी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें:
AI की दुनिया में करियर का सुनहरा मौका, कंपनियां दे रही हैं करोड़ों के पैकेज
https://bhaskardigital.com/career-in-the-world-of-ai-companies/
कासगंज : मामूली विवाद में युवक की पिटाई, इलाज के दौरान मौत
https://bhaskardigital.com/kasganj-young-man-beaten-up-in-a-minor/