Basti : चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग पर मुआवजा कम मिलने को लेकर ग्रामीणों ने जताई नाराजगी

Dubaulia, Basti : दुबौलिया ब्लॉक क्षेत्र के बरसांव ग्राम पंचायत में चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग निर्माण के लिए किसानों की अधिग्रहित जमीन का मुआवजा कम मिलने को लेकर किसान पिछले डेढ़ माह से अधिक समय से मार्ग का निर्माण कार्य नहीं होने दे रहे हैं। शुक्रवार को बरसांव में एनएचआई के एक्सईएन संदीप पाठक मौके पर पहुंचे और किसानों की समस्या सुनी।

किसान महेश प्रताप सिंह, राम प्रसाद दूबे, सूर्यनारायण दूबे, ठाकुरदीन, प्रमात्मा प्रसाद दूबे, महेश सिंह, गोपाल सिंह सहित अन्य किसानों का कहना है कि खेत अधिक अधिग्रहित किया गया है, जबकि कम भूमि का मुआवजा मिला है। किसानों ने बताया कि किसी को बीस तो किसी को केवल पांच एअर से अधिक का ही भुगतान मिला है, जबकि सौ से अधिक एअर जमीन अधिग्रहित की गई है। किसानों का कहना है कि उन्हें धान की फसल भी नहीं बोने दी गई। ऐसे में जब तक फसल और पूरा मुआवजा नहीं मिल जाता, तब तक कोई निर्माण कार्य नहीं होने दिया जाएगा।

वहीं, एक्सईएन संदीप पाठक ने कहा कि किसानों की समस्या सुनी गई है। किसानों की जमीन का चिन्हांकन राजस्वकर्मी से कराकर पूरा मुआवजा दिया जाएगा। रही बात सर्किल रेट की तो इसके लिए कुछ किसान कोर्ट गए हैं, जैसा आदेश कोर्ट का होगा, उसका पालन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: Gonda : शिक्षक की संदिग्ध मौत, कमरे में फांसी पर लटका मिला शव

Kannauj : दीपावली से पहले फूड विभाग का सख्त एक्शन, दुकानों से खाद्य पदार्थों के नमूने लिए

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें