बस्ती : चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत, रातभर पैनी नजर

हर्रैया, बस्ती : मुकामी थाना क्षेत्र अंतर्गत समौड़ी गांव में हाल ही में हुई चोरी की घटनाओं ने ग्रामीणों में दहशत पैदा कर दी है। आलम यह है कि ग्रामीण रात भर जागकर पहरा दे रहे हैं।

हाल ही में चोरों ने थाना क्षेत्र के समौड़ी और देवरी गांव के दो घरों में चोरी करते हुए लाखों रुपये के गहने और नकदी चुरा लिए थे। प्रभारी निरीक्षक तहसीलदार सिंह ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से ग्रामीणों की यह पहल सराहनीय है। उन्होंने बताया कि पुलिस चोरों को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। पुलिस लगातार गश्त कर रही है, संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है और सूचना जुटाने के लिए मुखबिरों का उपयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस जनता से सहयोग भी मांग रही है और नागरिकों की सुरक्षा को लेकर कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।

गांव के ओम जी मिश्र, लवकुश मिश्र, प्रमोद मिश्र और रवि मिश्र ने बताया कि 13-14 अगस्त की रात को गांव के राम जियावन शुक्ल और बगल के गांव देवरी के राजेन्द्र प्रसाद शुक्ल के यहां हुई गहनों और नकदी की चोरी से दहशत व्याप्त है। सुरक्षा के दृष्टिगत उन्होंने रात में गश्त करने का निर्णय लिया और चोरी के दूसरे दिन से लगातार गश्त जारी है।

रवीश मिश्र, विजय मिश्र, वेद मिश्र और उत्तम मिश्र ने बताया कि गश्त के दौरान देर रात आने-जाने वाली गाड़ियों की जांच पड़ताल ग्रामीणों द्वारा की जा रही है और संदिग्ध न मिलने पर उन्हें छोड़ दिया जाता है। यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति मिलता है, तो पुलिस को तुरंत सूचित किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि रात्रि गश्त के दौरान पुलिस की गाड़ियां भी गश्त करती हुई मिलती हैं, जो सुरक्षा के दृष्टिकोण से काफी अच्छा है।

ये भी पढ़ें: प्रयागराज: विधायक पूजा पाल पर सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी करने वाले पर मुकदमा दर्ज

बुलंदशहर: पुलिस पर अभद्रता का आरोप, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल एसएसपी ने दिए जांच के आदेश

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें