
- क्षेत्राधिकारी ने ग्राम प्रहरियों को बांटी टार्च और किया आगाह
Rudhauli, Basti : थाना क्षेत्र के गाँवों में लगातार रात में उड़ रहे संदिग्ध ड्रोन से परेशान ग्रामीणों की सुरक्षा की दृष्टि से गुरुवार को क्षेत्राधिकारी रूधौली सुश्री स्वर्णिमा सिंह व प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार ने ग्राम प्रहरियों के साथ बैठक किया। बैठक में क्षेत्राधिकारी स्वर्णिमा सिंह ने गांव-गांव में उड़ रहे संदिग्ध ड्रोन कैमरे से भयभीत लोगों को जागरूक करने के हेतु गांव में हो रहे अपराधों की सूचना, त्यौहार संबंधित सूचना, रात्रि गस्त , ग्राम सुरक्षा समिति आदि के बारे में ग्राम प्रहरियों को सचेत करते हुए जिम्मेदारियाँ दी वहीं सुरक्षा के लिए टॉर्च भी वितरित किया गया।
प्रभारी निरीक्षक ने सभी प्रहरियों को कहा कि किसी प्रकार की समस्या होने पर तुरन्त थाने को सूचित करें जिससे सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक कार्यवाई की जा सके। आज की बैठक में ओमप्रकाश हसनी, राजेश नकहा, रामरक्षा यादव खमरिया, राजेश धन्सा, रामपति सिसवारी, रामजीत बखरिया , सरवर आलम हनुमानगंज, परशुराम महुआ बैरिहवा, बासु मनयापार , लालजी वार्ड नंबर 07 नगर पंचायत रुधौली रवि कुमार वार्ड 10 आदि मौजूद रहे।