
परशुरामपुर, बस्ती : ठाकुरपुर गांव में चोरों ने एक घर को निशाना बनाकर लाखों रुपए नकद और सोने-चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। कुछ दिन पहले इसी गांव के अर्जुन प्रसाद शुक्ला के घर चोरी की घटना घटित हुई थी, लेकिन अभी तक पुलिस खुलासा करने में नाकाम रही है। उससे पहले सुकरौली कुंवर में भी चोरी की बड़ी घटना को चोरों ने अंजाम दिया था।
इन चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश करने में स्थानीय पुलिस नाकाम रही है, जिसके फलस्वरूप बीती मंगलवार की मध्यरात्रि को चोर छत के रास्ते घर के अंदर घुस गए और चंद्र भूषण शुक्ला के घर में रखी अलमारी खोलकर हाथ साफ कर दिया। इसमें दो लाख रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए गए। कमरे के बाहर सो रहे परिजनों को जब आहट हुई तो उन्होंने देखा कि घर के चारों दरवाजे खुले हैं और अलमारी भी टूटी पड़ी है।
परिजनों ने रात्रि में ही डायल 112 पर सूचना दी। बुधवार सुबह पीड़ित ने थाने पर लिखित सूचना देकर कार्रवाई की मांग की। वहीं चोरी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगने के बजाय दिन-प्रतिदिन घटनाएं बढ़ रही हैं। पुलिस इन घटनाओं पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है।
स्थानीय लोगों ने पुलिस कप्तान से परशुरामपुर में महीने भर के अंदर हुई दर्जनों चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश करने और चोरी पर अंकुश लगाने की मांग की है। इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उनका फोन नहीं उठा।
ये भी पढ़ें: बस्ती : पुलिस में बड़ा फेरबदल, निरीक्षक व उपनिरीक्षकों के तबादले
शाहजहांपुर: अल्हागंज और मिर्जापुर क्षेत्र में देर रात ड्रोन कैमरे उड़ने से दहशत, वीडियो वायरल















