बस्ती : अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए की नकदी जेवर उड़ाए

छावनी,बस्ती। अज्ञात चोरों ने सेंध काटकर घर में घस कर बाक्स और आलमारी में रखा नकदी, गहने, कपड़ों पर हाथ साफ कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची छावनी पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। मामला मुकामी थाना क्षेत्र अंतर्गत परसीजोत गांव का है। उक्त गांव निवासी विजय शंकर वर्मा पुत्र रामकुमार वर्मा परिवार के साथ रोजाना की तरह भोजनोपरान्त घर में सो गये।शनिवार की रात में चोर घर के पीछे से सेंध काटकर घर के अंदर घुस गए तथा कमरे में रखे अलमारी, बक्शे को खंगाल डाला।

दो कमरों में रखे सोने, चांदी के गहने, नकदी, कपड़े सहित अन्य लाखों रुपए का सामान चोरी कर लिया। सुबह जागने पर बाक्स और आलमारी के टूटे हुए लाक और विखरे सामानों तथा गायब कीमती सामान को देखकर उनके होश उड़ गए। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना छावनी पुलिस को दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित परिवार से पूछताछ कर जानकारी जुटाई। लेकिन समाचार लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। प्रभारी थानाध्यक्ष शशि शेखर सिंह ने बताया कि सूचना मिली है। घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें