
रुधौली, बस्ती : मुकामी थाना क्षेत्र के सोनहा-रुधौली से अठदमा जाने वाले मोड़ के पास से पुलिस को चोरी की गई बाइक सहित चोर को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। उसके पास से एक अदद चाकू भी बरामद किया गया। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करने के उपरांत जेल भेज दिया। बाइक चोरी की शिकायत गिधार गांव निवासी सुरेंद्र कुमार पुत्र हरिनाथ ने की थी। वह बाइक से आनंद नगर चौराहे पर सामान लेने गया था, जहां से चोर ने उसकी बाइक पर हाथ साफ कर दिया था।
मिली जानकारी के अनुसार, रुधौली पुलिस ने ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की मदद से गायब टीवीएस स्पोर्ट बाइक संख्या UP 51 AR 0581 को बरामद किया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो चोर का पता चला। प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार ने पुलिस बल के साथ धावा बोला और अभियुक्त को धर दबोचा। बताया जाता है कि अभियुक्त रूपक पाठक उर्फ रमाशंकर पाठक पुत्र सूर्यनाथ पाठक, सोनहा थाना क्षेत्र के भानपुर चौराहा का निवासी है। कहा जाता है कि सोनहा-रुधौली मार्ग से अठदमा जाने वाले मोड़ पर बंद हुई बाइक को स्टार्ट करने की कोशिश कर रहा था लेकिन वह स्टार्ट नहीं हो रही थी। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार किया। जामा तलाशी के दौरान उसके पास से एक अदद चाकू भी बरामद किया गया।
पुलिस के अनुसार, अभियुक्त का आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ सोनहा थाना में चार आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जबकि कोतवाली थाना बस्ती में एक और रुधौली थाने में चार आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक राघवेंद्र सिंह, उप निरीक्षक एजाज अहमद, कां. अंकित राय, कां. अमित सिंह शामिल रहे।
ये भी पढ़ें झाँसी : बबीना पुलिस ने विद्यालयों और वाहनों की चेकिंग कराई, एंटी-रोमियो टीम सक्रिय
जालौन : दो पक्षों में हुआ विवाद, बाइकों में लगाई आग, जमकर हुआ उपद्रव












