Basti : मिशन शक्ति फेज-5 के तहत, लालगंज पुलिस का जागरूकता कार्यक्रम, छात्राओं से की सीधी बातचीत

Basti : मिशन शक्ति फेज-5.0 और साइबर अपराध जागरूकता अभियान के तहत थाना लालगंज पुलिस टीम ने इंटर कॉलेज और प्रहलाद कुमार सुशीला देवी शिवाजी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के निर्देश, क्षेत्राधिकारी रूधौली सुश्री स्वर्णिमा सिंह के निर्देशन और प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार की अगुवाई में हुआ।

सत्र में महिलाओं/छात्राओं को अधिकारों, गुड टच–बैड टच और बुनियादी साइबर सेफ्टी उपायों (व्यक्तिगत जानकारी साझा न करना, सोशल मीडिया पर सावधानी आदि) की जानकारी दी गई। पुलिस टीम ने 1090 (वीमेन पावर लाइन), 181 (महिला), 1076 (सीएम हेल्पलाइन), 1098 (चाइल्ड), 112 (पुलिस आपात), 102 (स्वास्थ्य), 108 (एंबुलेंस), 1930 (साइबर क्राइम) और cybercrime.gov.in पोर्टल व थाने का CUG नंबर 9454403116 साझा किया तथा आवश्यक स्थिति में बिना डर शिकायत दर्ज कराने की अपील की।

कार्यक्रम में उपनिरीक्षक राधेश्याम प्रसाद, महिला कांस्टेबल सुलेखा व टीम मौजूद रही। अंत में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम गुड़िया तथा द्वितीय अनुष्का, प्रियंका और वीना रावत को थानाध्यक्ष लालगंज संजय कुमार ने सम्मानित किया।

यह भी पढ़े : भाजपा नेता के घर में दूसरी बार चोरी, लाखों के जेवरात लेकर फरार हुए चोर

83 के हुए महानायक अमिताभ बच्चन, ‘जलसा’ के बाहर फैंस का सैलाब

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें