
Basti : मिशन शक्ति फेज़ 5 के तहत हाई स्कूल परीक्षा 2025 में जिले में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली कप्तानगंज की छात्रा कृति मिश्रा सोमवार को एक दिन के लिए बस्ती की जिलाधिकारी बनीं।
10:30 बजे कार्यालय पहुंची कृति ने जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, अपर जिला अधिकारी प्रीति पाल सिंह और एसडीएम सदर के साथ जनसुनवाई शुरू की।
दौलतचक रुधौली निवासी रामचंद्र ने प्रार्थना पत्र देकर मांग की कि उनके घर में लड़की की शादी होने के कारण उनके गन्ने का भुगतान किया जाए। कृति ने इस संबंध में डीसीओ बस्ती को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया।
सिसवारी, बदन सिंह बहादुरपुर की दीपा मौर्य ने रोजगार उपलब्ध कराने की गुहार लगाई, तो कृति ने सेवायोजन अधिकारी बस्ती को आवश्यक कार्रवाई हेतु लिखा।
कप्तानगंज के मरवटीया तिवारी की उर्मिला देवी ने प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि गांव के प्रधान अजय गुप्ता सहित कुछ अन्य लोग वर्षों से चल रहे उनके रास्ते पर अतिक्रमण कर चुके हैं, जिसे खाली कराया जाना आवश्यक है। कृति ने एसडीएम हरैया को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया।
सदर ब्लॉक की दुलारी पत्नी छोटेलाल ने प्रार्थना पत्र देकर कहा कि वह अपने परिवार में अकेली बची हैं, इसलिए उनका राशन कार्ड अलग करके उन्हें खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाए। कृति ने इस पर एसडीएम सदर को कार्रवाई के लिए लिखा।
कछिया गौर की सुनीता पत्नी धर्मेंद्र ने रास्ते पर अतिक्रमण की बात कही, तो कृति मिश्रा ने तहसीलदार हरैया को टेलीफोन करके अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया।
गौसेसीवीपुर कुदरहा के लोगों ने बीएलओ द्वारा अवैध रूप से मतदाता सूची में नाम जोड़ने और विलोपित करने का आरोप लगाया, जिस पर कृति ने एडीएम बस्ती को आवश्यक कार्रवाई के लिए सूचित किया।
दुबौलिया थाना क्षेत्र के नानकार निवासी मोहम्मद उमर ने जमीन पर हुए अवैध कब्जे को हटाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया, जिस पर एसडीएम हरैया को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया।
बहादुरपुर के सिल्लो गांव निवासी सूर्य देव पांडे ने गांव में हो रहे इंटरलॉकिंग कार्य की गुणवत्ता में तेजी लाने का अनुरोध किया, जिसके लिए कृति ने खंड विकास अधिकारी बहादुरपुर को निर्देशित किया।
जनसुनवाई के बाद कृति मिश्रा ने कोर्ट रूम में बैठकर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता के साथ न्यायालयीन कार्यवाही संचालित की। इसके बाद उन्होंने मेडिकल कॉलेज के कैली परिसर में चल रहे नए वार्डों के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच करते हुए टाइलिंग के ब्रांडिंग और वाटर सप्लाई की समस्याओं को तुरंत सुधारने का निर्देश मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य को दिया।
पढ़ाई करके डॉक्टर बनने का सपना रखने वाली कृति मिश्रा एक दिन का डीएम बनकर काफी खुश दिखाई दीं। उन्होंने कहा कि फिलहाल वह डॉक्टर बनकर जनसेवा करना चाहती हैं, लेकिन मेडिकल में चयन होने के बाद सिविल सर्विसेज में भी भाग्य आजमाएंगी।
कृति ने बेहतर पढ़ाई की सुविधा प्रदान करने के लिए अपने पिता अशोक मिश्र, संरक्षक संजय मिश्र, प्रधानाचार्य हरिशंकर पांडेय, अध्यापक कुंदन मणि त्रिपाठी, देवा यादव, आनंद द्विवेदी, हरिश्चंद्र त्रिपाठी, अशोक चौधरी, पूनम यादव आदि के सहयोग की सराहना की। उन्होंने कहा कि विद्यालय परिवार उन्हें और अन्य बच्चों को हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है, जिसका परिणाम यह है कि विद्यालय के कई बच्चे हर साल मेरिट लिस्ट में आते हैं।
कृति मिश्रा ने एक दिन का जिलाधिकारी बनने के लिए शासन व जिलाधिकारी रवीश गुप्ता के प्रति आभार व्यक्त किया।