Basti : मिशन शक्ति-05 के तहत जीआरपी ने महिलाओं को सुरक्षा के लिए किया जागरूक

Basti : प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति- पांचवें चरण के ‘सशक्त नारी, समृद्ध प्रदेश’ कार्यक्रम के तहत राजकीय रेलवे पुलिस थाना, बस्ती ने रेलवे स्टेशन पर महिला यात्रियों एवं अन्य यात्रियों को महिलाओं के विकास व सुरक्षा संबंधी सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

उन्हें सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। महिलाओं की सुरक्षा व आपातकालीन स्थिति के दृष्टिगत विभिन्न हेल्पलाइनों साइबर हेल्पलाइन 1930, अग्निशमन सेवा 101, गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशुओं के लिए एंबुलेंस हेल्पलाइन 102, विमेन हेल्पलाइन 181, चाइल्डलाइन 1098, एंबुलेंस सेवा 108, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, विमेन पावर लाइन 1090, एवं आपातकालीन पुलिस सेवा 112 के बारे में बताते हुए पंपलेट व फोल्डर वितरित किए गए तथा स्टीकर चिपकाए गए। साथ ही, रेल यात्रा के दौरान राजकीय रेलवे पुलिस द्वारा यात्रियों, विशेषकर महिला यात्रियों, व ट्रैक सुरक्षा के संबंध में पंपलेट बांटकर और स्टीकर चिपकाकर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।

राजकीय रेलवे पुलिस के ट्विटर हैंडल, व्हाट्सएप नंबर 7570000100, एवं आपातकालीन पुलिस सेवा 112 से भी अवगत कराया गया। इस कार्यक्रम के दौरान प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार यादव, उप निरीक्षक लल्लन तिवारी, महिला कांस्टेबल पूजा यादव, निहारिका श्रीवास्तव, सुनील मिश्रा, कांस्टेबल अरविंद यादव आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में महिला यात्रियों व अन्य यात्रियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की तथा राजकीय रेलवे पुलिस थाना, बस्ती द्वारा सरकारी योजनाओं व आत्मसुरक्षा की भावना को जागरूक करने की प्रशंसा की।

यह भी पढ़े : मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग विश्व चैंपियनशिप 2025 में जीता रजत पदक

‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ फिल्म की पहले दिन की कमाई आई सामने

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें