बस्ती। जीरा लादकर जा रही ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे बने घर में घुस गई जिसके चलते ट्रक चालक के अलावा घर में बैठी लड़की घायल हो गये ।घटना हर्रैया थाना क्षेत्र अन्तर्गत महराजगंज कस्बे से सटे नारायणपुर तिवारी गांव की है। सूचना पाकर अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक राणा देवेंद्र प्रताप सिंह ने गंभीर रूप से घायल चालक को हाइड्रा की मदद से बाहर निकलवाया और इलाज के लिए सीएचसी कप्तानगंज भेजवाया।
अयोध्या की तरफ से बस्ती तरफ जीरा लादकर जा रही ट्रक अभी हर्रैया थाना क्षेत्र के महराजगंज बाजार के पास पहुंची थी ट्रक को किसी पिकअप के द्वारा ओवरटेक करने के कारण ट्रक के ड्राइवर द्वारा ब्रेक लगा दिया गया जिसको पीछे से आ रहे ट्रेलर जिस पर चारकोल लदा था पीछे से टक्कर मार दिया गया जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर नारायणपुर तिवारी गांव निवासी बब्बन सिंह के घर में चल रहे अमन जनरल स्टोर में जा घुसा चपेट में आने से घर में बैठी लड़की रुचि पुत्री राजकरण निवासी महादेवा को हल्की चोट आई ।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी हरैया राणा देवेंद्र प्रताप सिंह मय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर ट्रक में फंसे घायल ट्रक ड्राइवर को हाइड्रा की मदद से कटवा कर बाहर निकलवाया । घायल ट्रक ड्राइवर की पहचान महेन्द्र प्रताप पुत्र रमन सिंह निवासी फूबनिया थाना नासिर गढ़ जिला अजमेर राजस्थान के रूप में हुई है।घायल चालक के दाहिने पैर में गंभीर चोट आने के कारण उसको तुरंत इलाज के लिए सीएचसी कप्तानगंज भिजवाया गया जहां पर उनका इलाज चल रहा है।